राज्यमंत्री गुर्जर ने किया कोटडी तहसील का दौरा,शादी समारोह व बैठकों में लिया भाग-आमजन से की मुलाकात
कोटडी नरपत सिंह ने बताया कि राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के दो दिवसीय भीलवाड़ा दौरे के दूसरे दिन आज कोटडी पहुंचे जहां-जहां शादी समारोह व बैठकें थी उन कार्यक्रम में शामिल हुए, गांव के अंदर ग्रामीणों व आम जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया। राज्यमंत्री गुर्जर के साथ सरपंच तेजसिंह , सरपंच शंकर सरपंच संजय जाट, पूर्व सरपंच कैलाश सेन , हरलाल रासेड, नगर अध्यक्ष सतु जी आचार्य ,राधेश्याम भट्ट साहब, महेंद्र जी टेलर ,वार्ड पंच अनवर , दीपक टेलर , आशीष जी काबरा, एडवोकेट दिनेश मंडेला, सेठी व अन्य कई कार्यकर्ता गण , थानेदार, तहसीलदार, प्रशासनिक विभागों के अधिकारि व कर्मचारी मौज़ूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें