बलात्कार के आरोपी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर दी जान

 


मांडल (सुरेन्‍द्र सागर ) इतनी बदनामी के बावजूद तू जिंदा है अब तो तेरे को मर जाना चाहिए , कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान बलात्कारी द्वारा उत्प्रेरित करने से युवती ने फंदा लगाकर आत्म हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है ।
शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शौषण करने का मामला भीलवाड़ा कोतवाली में दर्ज किया गया था जोकि कोर्ट में विचाराधीन चल रहा है , बलात्कार के आरोपी को कुछ दिन पूर्व ही जमानत मिल गई थी जिस पर वह अपने पिता के साथ कोर्ट में पेशी पर आया था इसी दौरान पीड़ित भी कोर्ट   आई थी जिस पर आरोपी द्वारा परिसर में कटास किए गए जिससे अवसाद में आकर किशोरी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मांडल थाना क्षेत्र के संतोकपुरा ग्राम में बीती रात्रि को  25 वर्ष की  युवती ने  तीन पृष्ठ का सुसाइड पत्र लिखकर कमरे में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली , सुसाइड पत्र में युवती ने महावीर व उदय लाल नामक व्यक्तियों द्वारा उसे उत्प्रेरित और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था ।
मांडल पुलिस को युवती द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना पर मांडल थानाधिकारी विनोद कुमार मीणा , चौकी प्रभारी चिराग अली मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और किशोरी को फंदे से उतारा और शव को राजकीय मोर्चरी में रखवाया जहा पर उसका पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया , वही किशोरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी