उत्पातियों ने की मौका तस्दीक, दो दिन के रिमांड पर सातों आरोपित, पुलिस कर रही है बरामदगी के प्रयास
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। आमजन में वर्चस्व कायम करने को लेकर पिस्टल, तलवार व लाठियों से लैस होकर हरिपुरा चौराहे पर उत्पात मचाने वाले सात लोगों से मांडल पुलिस ने सोमवार को वारदातस्थल की मौका तस्दीक करवाई है। इससे पहले कड़ी सुरक्षा में हथियारबंद पुलिस टीम इन आरोपितों को हरिपुरा चौराहा ले गई। बता दें कि घटना पिछले मंगलवार रात की है। इसके विरोध में बुधवार को क्षेत्र के बाजार बंद रहे थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें