छंवरा का हनुमान जी के यहाँ निर्मित होने वाले मन्दिर के लिए हुआ भूमि पूजन समारोह

 


आकोला(रमेश चन्द्र डाड) शुक्रवार को बेड़च नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल छंवरा का हनुमान जी के यहाँ निर्मित होने वाले मन्दिर के लिए भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। विद्वान पण्डित रामपाल भट्ट के मार्गदर्शन में पाँच पण्डितों रतन लाल शर्मा आदि के वैदिक मंत्रोच्चारों के मध्य छंवरा का हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर, संरक्षक लादू राम सोमानी,उपाध्यक्ष गोपाल गुर्जर, मन्त्री मदन लाल सुथार, कोषाध्यक्ष सुरेश बसेर, सहमंत्री दिलीप पोरवाल, नानूराम गुर्जर आदि ने पूजा अर्चना की। 

विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात भूमि पूजन  पाँच पत्थरों की पूजा कर भूमि पूजन के लिए रखे गए।
सैंकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में जयकारों के मध्य भूमि पूजन समारोह अभिजीत मुहूर्त में संम्पन्न हुआ।जयपुर के शिल्पकार महेन्द्र शर्मा की देखरेख में सफेद संगमरमर के पत्थर से मन्दिर का निर्माण होगा।

छंवरा का हनुमानजी विकास समिति के अध्यक्ष बालू राम अहीर ने बताया कि  मन्दिर की ऊंचाई भूतल से शिखर तक 51 फीट की होगी।भूमि पूजन के अवसर पर बानो ड़ा बालाजी के प्रधान सेवक पण्डित कैलाश चन्द्र शर्मा का  सानिध्य प्राप्त हुआ। 

भूमि पूजन समारोह में ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष सत्य नारायण जोशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश भट्ट,  पूर्व सरपँच सत्य नारायण काबरा, आमा सरपंच गोपाल लाल सुवालका, बड़लियास सरपँच प्रकाश चन्द्र रेगर, पँचायत समिति सदस्य युवराज सिंह , पूर्व सरपँच शोभा लाल जाट, कैलाश चन्द्र शर्मा, शम्भू लाल जायसवाल, शैतान सिंह शक्तावत, लाला बन्ना, रामस्वरूप जोशी, रामकुंवार उपाध्याय, नानूराम गंवारिया, मोड़ी राम अहीर, लादू लाल वैष्णव, नारायण गुर्जर, भोजा लाल गुर्जर, विनोद असावा, नानूराम जोशी, मन्दिर के पुजारी बजरंग दास वैष्णव, प्रह्लाद वैष्णव, रोशन वैष्णव सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत