राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय रायपुर में अचानक गिरा प्लास्तर, टला बड़ा हादसा

 

रायपुर/भीलवाड़ा (हलचल /विशाल वैष्णव)। कस्बे की राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में आज उस समय बड़ा हादसा टल गया जब स्कूल समय में ही बरामदे का प्लास्तर गिर गया। जहां प्लास्तर गिरा वहां छात्राओं के जूते चप्पल रखे हुए थे। यह तो गनीमत रही कि उस समय वहां कोई नहीं था। घटना की जानकारी मिलने पर उपखंड अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने तत्‍काल ही मरम्‍मत के आदेश दि‍ए है । 
जानकारी के अनुसार सात साल से बन्द पड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमावत मौहल्ला जर्जर अवस्था में हो चुकी थी और इसमें कोई सुविधा नहीं होने को लेकर भी भीलवाड़ा हलचल ने 25 सितम्बर को ही समाचार प्रसारित किये थे। इसके बावजूद इस विद्यालय में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय को प्रारम्भ कर दिया गया। जिसमें वर्तमान में 260 से अधिक बच्चियां अध्ययनरत है। पूर्व में चेतावनी भी दी गई थी कि यह विद्यालय कभी भी हादसे का कारण बन सकता है लेकिन इस चेतावनी को दरकिनार कर विद्यालय शुरू किया गया। इसी का परिणाम है कि आज विद्यालय के बरामदे के बड़े क्षेत्र का प्लास्तर अचानक भरभराकर गिर गया। यह प्लास्तर जहां गिरा वहां चौथी-पांचवी छात्राओं के जूते-चप्पल रखे हुए थे। गनीमत रही कि उस समय कोई छात्रा वहां नहीं थी जिससे जान-माल की क्षति नहीं हुई। इससे छात्राओं में हड़कम्प मच गया। घटना जानकारी प्रधानाचार्य दीपाली लखावत ने सीबीओ राकेश कुमार शर्मा को दी। इस पर शर्मा के साथ ही उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका, तहसीलदार नारूलाल रेगर, नायब तहसीलदार भंवर लाल धोबी, पटवारी विनोद सालवी,गिरदावर तुलसीराम मौके पर पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय पहले ही क्षतिग्रस्त बताया जा चुका है और कमरों की छत में पट्टियों की दरारें भी बिना प्लास्तर के नजर आ रही है।उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने मौके का जायजा लेने के बाद सीबीओ राजेश शर्मा को तत्काल प्लास्तर वापस कराने के साथ ही छोटी मोटी मरम्मत कराने के निर्देश दिए है।
सुवालका ने कहा कि दुर्घटना जैसी कोई आशंका नहीं है। इसकी जांच पहले ही शिक्षा विभाग की तकनिकी टीम द्वारा करवाई गई। इसके बाद इसमें बालिका विद्यालय खोला गया। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत