नीम काटने को लेकर दो पक्ष भिड़े, चली लाठियां व कुल्हाड़ी, परस्पर केस दर्ज

 


 भीलवाड़़ा बीएचएन। नीम के पेड़ की कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद के चलते लाठियां व कुल्हाड़ी चली। इससे दोनों पक्षों के लोग चोटिल हुये हैं। जहाजपुर पुलिस ने परस्पर केस दर्ज कर लिये हैं। 
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि छाबडिय़ा निवासी राजेंद्र पुत्र बन्नालाल मीणा ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई दिलकुश मीणा पुराने नीम के पेड़ की छंगाई कर रहा था। करीब नौ बजे लगभग पड़ोसी भंवरलाल, उसका साला दोनों लाठियां लेकर आये और दिलकुश को बोला कि नीम क्यूं काट रहे हो। इतने में भंवरलाल, उसके साले भंवर की ओरत बरदी, साला, उसकी साली सभी ने लाठियों से दिलकुश से मारपीट करने लगे। दिलकुश के सिर में लगी। खून निकल आये। राजेंद्र व उसके जीजा सरदार मीणा ने बीच-बचाव कर दिलकुश को छुड़ाया। आरोपित, बंदूक से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गये। पुलिस ने राजेंद्र की रिपोर्ट पर जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से 
छाबडिय़ा निवासी छाबडिय़ा बरड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र  सुखा मीणा ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता स्व. सुखा के पट्टेशुदा व परिवादी के आधिपत्य के आवासीय भूखंड में नीम का पेड़ है, जिसे आरोपित  राजेन्द्र पिता बन्नालाल, दिलखुश , नागर पुत्र कल्याण सिंह, बन्नालाल एंव सरदार मीणा  आदि पिछले 4-5 दिनो से काट रहे है । इसकी रिपोर्ट भी थाने में  दी थी । इसकी जानकारी होने पर आरोपितों ने  लकड़ी व कुल्हाडी से परिवादी से मारपीट करने लगेे ।  देवेन्द्र ने उसे लकडी से मारी व अन्य सभी ने लात घूसे मारे । परिवादी की आवाज सुनकर भाभी श्रीमती शांति छुड़ाने आई तो  राजेन्द्र व दिलखुश ने लात घुसे। परिवादी की  रिश्तेदारी में साला  भागीरथ जो वही था, छुडाने लगा तो उसके साथ भी  मारपीट की। पुलिस ने भंवर लाल की रिपोर्ट पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस दोनों पक्षों की ओर से लगाये गये परस्पर आरोपों की जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत