मिल सकते हैं श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग, आफताब की नार्को रिपोर्ट पुलिस को मिली

 


श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की नार्को रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर दिल्ली पुलिस को मिल गई। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट से दिल्ली पुलिस को मामले में अहम सुराग मिल सकता है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना था कि रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में है और उसे देर शाम तक खोला नहीं गया था। आरोपी ने पॉलिग्राफी टेस्ट के दौरान सही बोला था। रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने आरोपी आफताब की नार्को रिपोर्ट शुक्रवार सुबह ही तैयार कर ली थी।

एफएसएल की ओर से रिपोर्ट तैयार होने को लेकर दक्षिण जिला पुलिस को शुक्रवार सुबह ही बता दिया गया। इसके बाद महरौली थाने में तैनात हत्याकांड के जांच अधिकारी रामसिंह ने शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे एसएफएल जाकर रिपोर्ट ले ली। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात तक रिपोर्ट खोली नहीं गई। नार्को टेस्ट के दौरान आरोपी आफताब से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे।

आरोपी आफताब के पॉलिग्राफी टेस्ट व डीएनए रिपोर्ट पुलिस को पहले ही मिल चुकी हैं। छतरपुर के जंगल से मिले शरीर के हिस्सों का डीएनए श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच हो गया है। दूसरी तरफ पॉलिग्राफी रिपोर्ट से पता लगा है कि आरोपी आफताब ने पॉलिग्राफी टेस्ट के दौरान सवालों के वही जवाब दिए हैं जो उसने महरौली थाना पुलिस को पूछताछ के दौरान दिए थे।

दक्षिण जिला पुलिस मान रही है कि आरोपी आफताब ने पॉलिग्राफी टेस्ट के दौरान सच बोला है। ऐसे में पुलिस उम्मीद कर रही है कि नार्को टेस्ट से भी पुलिस को केस में अहम सुराग मिल सकता है।

आफताब की आवाज के नमूने लेने की मिली मंजूरी
अदालत ने श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की आवाज के नमूने लेने की पुलिस को शुक्रवार को अनुमति प्रदान कर दी है। अदालत ने कहा कि आवाज के नमूने का परीक्षण सोमवार सुबह सीबीआई मुख्यालय में किया जाएगा। गौरतलब है कि आफताब ने श्रद्धा की कथित तौर पर हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी