कार से आये चार लोगों ने हथौड़े और डंडों से किया हमला, दो घायल, अस्पताल में जाब्ता तैनात

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर थाना इलाके में मंगलवार रात मुस्लिम समुदाय के दो युवकों पर कार से आये चार लोगों ने हथौड़े व डंडों से हमला कर दिया। इससे दोनों युवक घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  पीडि़तों ने झगड़े के पीछे किसी तरह की रंजिश व विवाद से इनकार किया है। वहीं  पुलिस ने  कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पायेगी। 
डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी ने बताया कि कुवाड़ा खान क्षेत्र में मंगलवार की रात नदीम मोहम्मद फकीर 27 व मोहम्मद वारी अंसारी नामक दो युवक लघुशंका के लिए कुवाड़ा खान से गुजरते हुये कब्रिस्तान के पास रुके। जहां एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार खड़ी थी। उसमें चार लोग सवार थे। इन लोगों ने नदीम व मोहम्मद वारी पर सरिये, डंडों व हथौड़े से गंभीर मारपीट की, जिससे दोनों लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गये।  जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, झगड़े की सूचना पर डीएसपी चौधरी, सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली। बाद में ये अधिकारी अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। डीएसपी चौधरी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मारपीट करने वालों में से एक नाम याकिब व सामने आया है। वहीं तीन अन्य में से एक याकिब का भाई बताया जा रहा है, जबकि दो अन्य की पहचान पीडि़त नहीं कर पा रहे हैं। पीडि़त ने इस झगड़े के पीछे किसी तरह के विवाद व रंजिश से इनकार किया है। 
उधर, डीएसपी का कहना है कि इस घटना को लेकर कोई रिपोर्ट पीडि़त पक्ष ने पुलिस के समक्ष पेश नहीं की, जिससे स्थिति साफ नहीं हो पाई है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि झगड़ा किस कारण से हुआ।   घायल दोनों युवक अलग-अलग थाना सर्किल के निवासी हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा