एक और नाबालिग लड़की का अपहरण, घर से गायब मिले गहने व नकदी, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक और घटना कारोई थाना इलाके से सामने आई, जहां एक नाबालिग को अगवा कर लिया गया। इस लड़की के घर से नकदी व गहने भी गायब मिले हैं। किशोरी के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। 
कारोई पुलिस ने बीएचएन को बताया कि थाना सर्किल में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि दो दिसंबर की शाम 6 बजे वह अपने मवेशियों के लिए चारा लेने गांव में गया था।  उसकी पत्नी मजदूरी की तलाश में गांव में गई हुई थी। घर पर साढ़े सोलह साल की नाबालिग बेटी अकेली थी। कुछ देर बाद परिवादी जब घर लौटा तो उसे नाबालिग बेटी घर नहीं मिली। बक्शा भी खुला था। बक्से से 50 हजार रुपये नकदी, सोने का मांदलिया, दो मोती, चांदी की छड़ और डेढ़ किलो चांदी की कडिय़ां गायब मिलीे।  परिवादी व परिजनो ने  नाबालिग बेटी की रिश्चदारी सहित संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। 
परिवादी का कहना है कि करीब  करीब 4-5 दिन पहले नाथ गाङोलिया , किशन  गाङोलिया, रतन, पीरु गाङोलिया , रतन गोङोलिया परिवादी के घर आय़े और उसकी नाबालिग पुत्री से अकेले में काफी देर तक बात करते रहे। एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी आपस में ले रहे थे। परिवादी ने आशंका जताई कि ये व्यक्ति ही उसकी पुत्री  का अपहरण कर ले गये है । वे लोग परिवादी की पुत्री के साथ कोई भी संगीन वारदात कारित कर उसके साथ  गलत काम कर सकते है । पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत