तकिये-कंबल चुराये, जाग होने पर भागे चोर, पुलिस ने पीछा कर दो को पकड़ा, कमांडर जीप जब्त

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। मोरला चौराहा पर टेंट में संचालित अस्थाई दुकान से तकिये व कंबल चुरा लिये। इस बीच, जाग होने से चोर जीप लेकर भाग छूटे। दुकानदार की सूचना पर हनुमाननगर पुलिस ने पीछा कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किये कंबल व तकिये के साथ ही  वारदात में काम ली कमांडर जीप भी बरामद कर ली। 
हनुमान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के गांव सैफनी निवासी सानू पुत्र अनवर हुसैन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह और उसका भाई मोरला चौराया पर कम्बल बेचने का कार्य करते है । 
15 दिसंबर की रात्री में करीब 3 बजे  टेन्ट मे सौ रहे थे । तब आवाज सुनाई दी। दोनों भाई उठे, देखा कि दो व्यक्ति गाडी में कम्बल डाल रहे थे। दोनों भाई चिल्लाये तो ये व्यक्ति कमाण्डर गाडी को रवाना कर अमरवासी की तरफ  लेकर भाग गये । कमाण्डर गाडी पर नम्बर आरजे 26 युए 3533 लिखे हुए थे।  पीडि़तों ने इसकी खबर पुलिस को टेलीफोन से दी। इस पर पुलिस ने गाडी व उक्त दोनों व्यक्तियो को पकड़ कर लाये। गाडी के अन्दर कम्बल व 8 तकियो को उक्त व्यक्ति चुरा के ले जा रहे थे। पुलिस ने अपराध धारा 457, 380 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। 
जांच अधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि इससे पहले पीडि़त से मिली वारदात की सूचना पर भागती हुई कमांडर जीप का पुलिस ने करीब 5 से  6 किलोमीटर दूरी तक पीछा कर अमरवासी के पास जीप को रुकवा लिया। पुलिस ने इस मामले में देवली निवासी मुकेश पुत्र गंगाराम रैगर व सोजी पुत्र रामकिशन बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे चोरी कि ये सात कंबल व आठ तकियों सहित वारदात में काम ली कमांडर जीप जब्त कर ली।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी