तकिये-कंबल चुराये, जाग होने पर भागे चोर, पुलिस ने पीछा कर दो को पकड़ा, कमांडर जीप जब्त

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। मोरला चौराहा पर टेंट में संचालित अस्थाई दुकान से तकिये व कंबल चुरा लिये। इस बीच, जाग होने से चोर जीप लेकर भाग छूटे। दुकानदार की सूचना पर हनुमाननगर पुलिस ने पीछा कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किये कंबल व तकिये के साथ ही  वारदात में काम ली कमांडर जीप भी बरामद कर ली। 
हनुमान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के गांव सैफनी निवासी सानू पुत्र अनवर हुसैन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वह और उसका भाई मोरला चौराया पर कम्बल बेचने का कार्य करते है । 
15 दिसंबर की रात्री में करीब 3 बजे  टेन्ट मे सौ रहे थे । तब आवाज सुनाई दी। दोनों भाई उठे, देखा कि दो व्यक्ति गाडी में कम्बल डाल रहे थे। दोनों भाई चिल्लाये तो ये व्यक्ति कमाण्डर गाडी को रवाना कर अमरवासी की तरफ  लेकर भाग गये । कमाण्डर गाडी पर नम्बर आरजे 26 युए 3533 लिखे हुए थे।  पीडि़तों ने इसकी खबर पुलिस को टेलीफोन से दी। इस पर पुलिस ने गाडी व उक्त दोनों व्यक्तियो को पकड़ कर लाये। गाडी के अन्दर कम्बल व 8 तकियो को उक्त व्यक्ति चुरा के ले जा रहे थे। पुलिस ने अपराध धारा 457, 380 भादस के तहत केस दर्ज कर लिया। 
जांच अधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि इससे पहले पीडि़त से मिली वारदात की सूचना पर भागती हुई कमांडर जीप का पुलिस ने करीब 5 से  6 किलोमीटर दूरी तक पीछा कर अमरवासी के पास जीप को रुकवा लिया। पुलिस ने इस मामले में देवली निवासी मुकेश पुत्र गंगाराम रैगर व सोजी पुत्र रामकिशन बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे चोरी कि ये सात कंबल व आठ तकियों सहित वारदात में काम ली कमांडर जीप जब्त कर ली।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना