रायपुर में पठान फिल्म का बहिष्कार, जलाए पोस्टर
रायपुर (विशाल वैष्णव) शनिवार शाम 4 बजे रायपुर बस स्टैंड पर पठान मूवी के विरोध को लेकर विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल प्रखण्ड रायपुर के तत्वाधान में फिल्म पठान मूवी के पोस्टर एवम पठान मूवी बायकॉट के नारे लगाकर रायपुर बस स्टैंड पर पोस्टर जलाए गए। और साथ ही सभी ने संकल्प लिया की नाही हम मूवी देखेगे और सभी हिंदू समाज से अपील करते है की आने वाली पठान मूवी का सभी हिंदू समाज पूर्ण रूप से बहिष्कार करे मूवी विरोध के दौरान थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह मय पुलिया जाप्ता मौजूद रहा इस दौरान बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक दिनेश लक्षकार, पूर्व संयोजक दिनेश माली, राजकुमार वैष्णव, विहिप प्रखंड उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सरगरा, प्रखण्ड मंत्री काना माली, चतर सिंह सोलंकी, लोकेश त्रिवेदी, विशाल वैष्णव, हितेश त्रिवेदी, श्याम लाल खटीक, मुकेश राकेश सेठिया, जितेंद्र सेन, ईश्वर माली सहित सैकड़ों लोग फिल्म बहिष्कार प्रदर्शन में मौजूद थे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें