नाता राशि को लेकर ससुर के साथ दामाद ने अपहरण कर की मारपीट, फिर पटक कर भाग गये आरोपित

 


 

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले हुकमपुरा गांव के एक प्रौढ़ का उसी के दामाद ने नाता राशि की वसूली के लिए अपहरण कर लिया । आरोपितों ने प्रौढ के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे रास्ते में पटककर फरार हो गये। इसे लेकर पीडि़त ने फूलियाकलां थाने में रिपोर्ट दी है। 
पुलिस ने बताया कि हुकमपुरा निवासी रामधन 46 पुत्र जीवण जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह, चंदरा जाट के साथ कोटड़ी गया था। वहां से वापस बाइक से अपने गांव हुकमपुरा आ रहे थे। देवरिया रास्ते में रात नौ बजे रलता नाडे के पास पीछे से एक काली कार आई। उसमें सवार लोगों ने जाट की बाइक रुकवा ली। कार से तीन लोग उतरने, जिनमें एक शांतिलाल पुत्र रामनाथ जाट था। वह एक अन्य का नाम शिवराज ले रहा था।  तीनो ने परिवादी रामधन से मारपीट कर अपनी गाडी मे डाल दिया । उसका जैकेट फाड़ दिया।  चंदरा जाट  डर के मारे उसे छूड़ाने नहीं आया।   फिर तीनो आरोपितों ने रामधन को गाडी मे डालकर फिर मारपीट की । उसे देवरिया ले गये। गाडी मे मारपीट की।  शांतिलाल ने रामधन से कहा कि  मेरी पत्नी रेखा  को तुने दुसरी जगह भेज दी । तुने झगडा नही दिया।  झगडा दे देना। आरोपित ने यह भी कहा कि  आज तो छोड़ रहा हूं, यह कहकर रामधन को  गुर्जरो के कोडा के पास में पटक कर चले गए ।  रामधन का कहना है कि उसने अपनी लडकी की शांतिलाल से शादी कर रखी थी, जिसे शांतिलाल ने छोड दी। पुलिस ने रामधन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई एमएल के जिम्मे की है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत