किशनगढ़ के मार्बल व्यवसायी की कार सहित दो कारों के शीशे चटकाये, नकदी, दस्तावेज ले उड़े बदमाश
भीलवाड़ा बीएचएन। गृहप्रवेश कार्यक्रम में शरीक होने आये मदनगंज-किशनगढ के एक मार्बल व्यवसायी की कार सहित दो कारों के बदमाशों ने शीशे चटका दिये। बदमाश, एक कार से नकदी, दस्तावेज आदि चुरा ले गये। वारदात, कुम्भा सर्कल से ट्रान्सपोर्टनगर रोड पर ऋषि वाटिका के सामने हुई। इसे लेकर प्रताप नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें