सर्विस लेन बन गया बाजार, बिक रहे मार्बल से लेकर जूते और कार, अब पुर रोड से 20 को हटेंगे अतिक्रमण यूआईटी ने दी चेतावनी
भीलवाड़ा (हलचल)। पुर रोड पर आवाजाही आरामदायक बनाने के लिए कई सालों पहले सर्विस लेन बनाई गई थी लेकिन इस सर्विस लेन ने अब बाजार का रूप ले लिया है। यहां मार्बल से लेकर जूते, चप्पल और कारें तक बिक रही है। सर्विस लेन इन दुकानों में खो गया है लेकिन अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है यहां हुआ अतिक्रमण । | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें