सर्विस लेन बन गया बाजार, बिक रहे मार्बल से लेकर जूते और कार, अब पुर रोड से 20 को हटेंगे अतिक्रमण यूआईटी ने दी चेतावनी


भीलवाड़ा (हलचल)। पुर रोड पर आवाजाही आरामदायक बनाने के लिए कई सालों पहले सर्विस लेन बनाई गई थी लेकिन इस सर्विस लेन ने अब बाजार का रूप ले लिया है। यहां मार्बल से लेकर जूते, चप्पल और कारें तक बिक रही है। सर्विस लेन इन दुकानों में खो गया है लेकिन अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है यहां हुआ अतिक्रमण ।
नगर विकास न्यास ने कुछ सालों पहले पांसल चौराहे से प्रतापनगर स्कूल के बीच लाखों रुपए खर्च कर सर्विस लेन बनाई थी। इस रोड पर बाहर जाने वाली बसों के स्टोपेज भी बनाए जिस पर लाखों रुपए खर्च किये गये। प्रतापनगर स्कूल के बाहर बनाए गए स्टोपेज की दुर्दशा सभी के सामने है जबकि पांसल चौराहे पर बनाए गए स्टोपेज मार्बल मण्डी के बीच दबकर रह गया है। वहां मार्बल से लदे टे्रक्टर ट्रोली खड़े रहते है और वहां पक्के अतिक्रमण भी हो गये है। सर्विस लेन पर पांसल चौराहे से लेकर प्रतापनगर स्कूल और आजाद नगर चौराहे तक जूते, चप्पल, नर्सरी, कार बाजार, मार्बल मण्डी के साथ ही कई केबिनें भी स्थापित हो गई है। कुछ तो होटलें भी चल रही है। इन अतिक्रमणकारियों द्वारा बिजली का उपयोग भी किया जा रहा है। लेकिन सर्विस लेन पर बिजली कहां से आई और कनेक्शन किसने दिये यह भी जांच का विषय है। 
जिला कलक्टर आशीष मोदी और यूआईटी की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल के साथ ही नगर परिषद की आयुक्त दुर्गाकुमारी ने अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को यह अतिक्रमण देखा था। नगर विकास न्यास द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई सर्विस लेन के नदारद हो जाने को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया है। माधीवाल ने बताया कि अगले सप्ताह मंगलवार को सर्विस लेन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पुर रोड के दोनों और किए गए अतिक्रमण कारी अपने अपने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को 19 दिसंबर तक हटा ले अन्यथा 20 दिसंबर को ध्वस्त कर दिए जाएंगे

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा