बिलावल भुट्टो के मोदी पर बयान को लेकर भारत में आक्रोश, देशभर में प्रदर्शन करेगी बीजेपी

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आज (17 दिसंबर) देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ता पाकिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंकेंगे और उनके शर्मनाक बयान की कड़ी निंदा करेंगे. 

बीजेपी ने पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को अत्याधिक अपमानजनक और कायरता से भरा बताया था. बीजेपी ने कहा कि यह टिप्पणी पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान में फैली अराजकता से वैश्विक ध्यान हटाने के लिए दी गई थी. 

पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान के खिलाफ दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया कि बयान का मकसद दुनिया को गुमराह करना, पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान में अराजकता, पाकिस्तान और सेना में बढ़ते मतभेदों, इसके बिगड़ते वैश्विक संबंधों से दुनिया का ध्यान हटाना है. बीजेपी ने कहा कि भारत की विदेश नीति की विश्व स्तर पर तारीफ हो रही है, जबकि पाकिस्तान को छोटे देशों से भी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. 

बीजेपी की ओर से कहा गया, "एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने विभिन्न वैश्विक मंचों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान है, जिसने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उपहास और अपमान का सामना किया है. एक तरफ की भारत विदेश नीति की विश्व स्तर पर सराहना हो रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को छोटे देशों से भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है."

बिलावल भूट्टो पर साधा निशाना

बीजेपी ने कहा कि बिलावल भुट्टो ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो बेहद निंदनीय है. साथ ही ये राजनीति की सच्ची भावना को नहीं दर्शाती है और सार्वजनिक जीवन में शालीनता की सीमा को भी पार करती है. बीजेपी ने आगे कहा, "क्या बिलावल भुट्टो के पास हमारे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी करने का कद भी है, जो एक सच्चे राजनेता और एक उच्च सम्मानित वैश्विक नेता हैं! बिलावल भुट्टो के इस अपमानजनक बयान ने वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की छवि को और कम कर दिया है."

विदेश मंत्रालय ने भी लगाई फटकार

विदेश मंत्रालय  ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री की टिप्पणी को लेकर फटकार लगाई और कहा कि ये टिप्पणियां पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, "पाकिस्तान के विदेश मंत्री की हताशा उनके अपने देश में आतंकवादी गुटों के मास्टरमाइंडों के खिलाफ होनी चाहिए, जिन्होंने आतंकवाद को अपनी राज्य नीति का हिस्सा बना लिया है. पाकिस्तान को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है." 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार