शादी नहीं होने दे रहा था पिता, इसलिये बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की थी जान लेने की कोशिश, दोनों आरोपित गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा विजय/ आकाश गढ़वाल। पिता की  जान लेने की कोशिश करने वाला बेटा अपने दोस्त सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दोनों को जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि पकड़े जाने के बाद आरोपित बेटे ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने दोस्त के साथ मिलकर पिता को मारने की योजना सिर्फ इसलिये बनाई कि क्यूंकि वे, उसकी शादी नहीं होने दे रहे थे। उसे, परेशान भी कर रहे थे।  
कारोई पुलिस ने बीएचएन को बताया कि गाडरमाला निवासी 52 वर्षीय कालुलाल पुत्र देवालाल तेली ने 16 दिसंबर को कारोई थाने में रिपोर्ट दी कि 15 दिसंबर को वह, अपने घर में छत पर बने कमरे में था।  रात के करीब 7.30 बजे वह खाना खाकर चारपाई पर लेटा था, लेकिन नींद नही आई थी । तभी बेटा भैरुलाल आया। उसने कमरे का दरवाजा खुलवाया । कालु ने  दरवाजा खोला।  बेटा भैरुलाल व उसके साथ उसका  दोस्त ढोलीखेड़ा निवासी कैलाश पुत्र छीतर जाट भी था । बेटे, ने कालुलाल से कहा कि कैलाश को 10 हजार रुपये की जरुरत है । इसकी व्यवस्था करो । कालु ने अपने पास पैसा होने से मना कर दिया।  कालू पर उपर दबाव बनाया । कैलाश चारपाई बैठ गया । कालु ने बेट भैरु से कहा कि  तेरा नाता विवाह करने के दुसरो से रुपये लेकर तेरे को दे दिये । अब मेरे से व्यवस्था नही होगी। इतनी बात सुनकर  बेटे भैरुलाल ने गुस्से मे आकर पिता कालु को जान से मारने की नियत से  उसका गला दबाया। कालु ने छुड़ाने का प्रयास किया तो कैलाश ने भी उसका गला दबाया। कालु जोर से चिल्लाया। इसके बाद बेहौश हो गया। इसके बाद आस पडौसियो के आ जाने पर भैरुलाल व कैलाश कालु को मरा हुआ जानकर भाग गया। लोगो ने प्रयास किये। इसके  करीब दस मिनिट बाद कालु को हौश आया।
कालु का आरोप है कि दोनों आरोपितों ने उसके मुहं पर मुक्के भी मारे, जिससे दांत भी टूट गया। गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। वारदात के समय कालु कमरे मे अकेला था । पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ  जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू व एएसपी सहाड़ा गोरधन लाल के निर्देशन और डीएसपी गोपीचंद मीणा के सुपरविजन में अनुसंधान प्रारंभ करते हुये  आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए  टीम का गठन किया गया। इस टीम ने अथक प्रयास के बाद आरोपित बेटे भैंरूलाल व उसके दोस्त कैलाश जाट को डिटेन कर पूछताछ की। इसके बाद दोनों आरोपितों भैरू लाल 24 पुत्र कालुलाल तेली  निवासी गाडरमाला और कैलाश 25 पुत्र छीतर जाट निवासी ढोलीखेडा थाना कारोई को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के आदेश से जेल भिजवा दिया गया।  
 
पिता करता था परेशान, होने नहीं दे रहा था शादी, इसलिय...
पिता कालूलाल की जान लेने की कोशिश करने वाले बेटे भैंरूलाल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि पिता उसे परेशान कर रहा था। उसकी शादी भी पिता नहीं होने दे रहा था। इससे परेशान होकर उसने दोस्त कैलाश जाट के साथ मिलकर पिता को मारने के लिए पिछले 15 दिन से योजना बना रहा था। लेकिन मौका व समय नहीं मिल पा रहा था।


दोस्त के खेत पर बैठकर रची साजिश 
 आखिरकार 15 दिसंबर 2022 को शाम के समय अपने दोस्त कैलाश के खेत पर बैठकर पिता को गला दबाकर मारने की योजना बनाई। पिता को अकेला देखकर रात के समय मारने की तैयारी के साथ पिता कालू के रिहायशी कमरे में घुसकर 10 हजार रूपये मांगने का बहाना बनाना व मना करने पर बातों में लेकर अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता को गला दबाकर मारने का प्रयास किया। इतना ही नहीं पिता से मारपीट कर दांत भी तोड़ दिये। पिता को मृत समझकर आरोपित वहां से भाग गये।  

  टीम

 हंसपाल सिंह थानाधिकारी थाना कारोई,  चन्द्रवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह,  नरपत सिंह कानि0,  दिनेश कुमार ,  जितेन्द्र कुमार,  नरेन्द्र सिंह  चालक, विक्रम कुमार,  हेमेन्द्र सिंह 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना