भादू में दो घरों व सहाड़ा में पंचायत समिति के टूटे ताले, नकदी व रेकार्ड चोरी
भीलवाड़ा/ गंगापुर सुरेश शर्मा। पुलिस की ढिली गश्त चोरों के लिए वरदान साबित हो रही है। ये ही वजह है कि चोर बेखौफ होकर जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही दो और वारदातें बीती रात मांडल थाने के भादू के दो मकानों व गंगापुर थाने के सहाड़ा में पंचायत समिति में हुई, जहां से चोर नकदी व रेकार्ड आदि सामान चुरा ले गये। पुलिस ने मौका देखा और जांच शुरु कर दी। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें