भादू में दो घरों व सहाड़ा में पंचायत समिति के टूटे ताले, नकदी व रेकार्ड चोरी

 

 भीलवाड़ा/ गंगापुर सुरेश शर्मा। पुलिस की ढिली गश्त चोरों के लिए वरदान साबित हो रही है। ये ही वजह है कि चोर बेखौफ होकर जब जहां चाहे वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही दो और वारदातें बीती रात मांडल थाने के भादू के दो मकानों व गंगापुर थाने के सहाड़ा में पंचायत समिति में हुई, जहां से चोर नकदी व रेकार्ड आदि सामान चुरा ले गये। पुलिस ने मौका देखा और जांच शुरु कर दी। 
मांडल पुलिस के अनुसार, भादू गांव निवासी भैंरूसिंह राजपूत के मकान के बीती रात चोरों ने ताले तोड़ दिये। इस मकान में महिला अकेली रहती है। उसके पति अब नहीं है। दो बेटे बाहर मजदूरी करते हैं। बेटियां ससुराल में है। महिला रात में समाज के ही एक मकान पर सोने जाती है। चोरों ने मकान सूना होने से सार-संभाल कर वहां रखे 5 हजार रुपये चुरा लिये। वहीं कमरों में रखे सामान भी बिखेर दिये। चोरो ने इसी गांव में सुखदेव ब्राह्मण के घर धावा बोला। जहां इन चोरों ने सुखदेव के मकान में किराये से रहने वाले शिक्षक के कमरे के ताले चटकाकर सामान बिखेर दिया। पुलिस का कहना है कि चोरों को यहां से कोई कीमती चीज हाथ नहीं लग पाई। ऐसे में वे बैरंग लौट गये। सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लिया। उधर, इस वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। 
उधर, एक अन्य वारदात गंगापुर थाना इलाके में सहाड़ा पंचायत समिति कार्यालय में हुई। बताया गया है कि रात 2 बजे के बाद चोर  मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे। पंचायत समिति की संस्थापन शाखा, केश शाखा, रेकॉर्ड रूम सहित अन्य पांच कमरों के ताले तोड़कर कमरों में रखी अलमारियों के ताले भी तोड़ दिये। चोर यहां से रेकॉर्ड व अन्य सामग्री चुरा ले गए। सूचना मिलने पर  पंचायत समिति के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। चोरी गए सामान का पता लगाने के लिए कर्मचारी व अधिकारी जांच कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत