ऑन लाइन ठगों का एक और कारनामा- सस्ती दर पर खाद देने के नाम से कांदा के किसान को ठगा

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। ऑन लाइन ठगों का एक और कारनामा सामने आया है। इस बार ठगों ने एक किसान को अपना शिकार बनाया है। ठगों ने किसान को इफ्को व उत्तम कंपनी के खाद के 350 कट्टे सस्ती दर से उपलब्ध कराने का झांसा देकर दो लाख आठ हजार रुपये ठग लिये। पीडि़त किसान ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। 
पुलिस के अनुसार, कांदा गांव में डेयरी के पास रहने वाले राधेश्याम पुत्र भंवरलाल जाट किसान परिवार से है और खेती काश्त करता है। 6 नवंबर को राधेश्याम के मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह अहमदाबाद से विकास पटेल बोल रहा है। उसने खुद को इफ्को व उत्तम खाद कम्पनी में कार्यरत बताया। पटेल ने कहा कि वे, किसानों को सस्ती दर में खाद देते हैं । पटेल ने यह भी कहा कि फेसबुक पर भी हमारी साईड व विज्ञापन हैं और आप वहां पर हमारा काम देख सकते हैं। विकास पटेल पुत्र राजनाथ पटेल, निवासी 111/14, वॉटर टेक के पास , संजय नगर , हुजुर , रीवा (मध्यप्रदेश) आधार नम्बर 775519102141 की बातों पर विश्वास कर राधेश्याम ने  7 नवंबर 2022 को इफ्को व उत्तम कंपनी के खाद भिजवाने के लिये 350 खाद के कटे 200 रुपये प्रति कट्टे की दर से भिजवाना तय किया।
विकास पटेल ने अपने अकाउन्ट नम्बर  भेजकर अपने आदमी अवनीस कुमार पाल के मोबाईल नम्बर 7699285917 पर 5099 रुपयें भेजने के लिए कहा। राधेश्याम ने विकास के नम्बर पर 5099 रुपयें डलवाये । उसके बाद विकास पटेल द्वारा एक इन्वास बिल 70 हजार रुपयें का भेजते हुये और राशि भेजने के लिए कहा। राधेश्याम ने विकास पटेल के बताये आदमी रामनिवास बैरवा, अवनीस कुमार पाल, अनिल कुमार पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी चांदपुर कुछेसर, बुंलनंशहर (उत्तरप्रदेश)  तथा अन्य व्यक्ति दिलीप कुमार बैरवा को बैंक अकाउंट से रुपये भेज कर इन 350 खाद के कट्टे भीलवाडा भिजवाने की बात कही । ये लोग बार-बार टालमटोल करते रहे। कीमत लौटाने की बात कहने पर पहले टालमटोल कर चक्कर देता रहा, फिर फोन पर पैसे लौटाने के लिए बात की तो उसने माल व रुपये भेजने से साफ मना कर दिया। साथ ही धमकी दी कि आज के बाद राशि की मांग की  तो अंजाम बुरा होगा। ठग ने परिवादी से यह भी कहा कि ऐसे फर्जी कारनामें रोज करते हैं । हमारा काम ही फर्जी कॉल कर के लोगों का फंसाना ओर उनसें रुपयें ऐंठना हैं ओर तुमको भी इसी प्रकार फंसाया है। परिवादी ने 7 से नवंबर 2022 तक 2,08,260 रुपयें आरोपितों को उनके बताये खातों में डाले थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना