लाइट जलाने के दौरान करंट लगने से व्यक्ति की मौत
शाहपुरा (किशन वैष्णव) शाहपुरा क्षेत्र के सुरली कल्याणपुरा में बीती रात लाइट जलाते वक्त युवक के साथ हादसा हुआ और करंट लगने से उसकी मौत हो गई जिसके बाद युवक को परिजनो ने शाहपुरा सेटेलाइट जिला पहुंचाया पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतक का बुधवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।शाहपुरा एएसआई स्वराज ने बताया की मृतक के अंकल अर्जुन कहार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है और बताया है कि उसका भतीजा सत्यनारायण उर्फ सत्तू पुत्र हीरा लाल कहार मंगलवार रात को लाइट जला रहा था तभी करंट लगने से मृत्यु हो गई पुलिस ने मामले को लेकर अन्य कार्यवाही पूर्ण की।मामले की जानकारी मिलते ही पार्षद दुर्गा लाल कहार,भंवर लाल,भेरू लाल,पप्पू कहार मौके पर पहुंचे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें