गुंडागर्दी- होटल पर खाना खाया, पैसे मांगे तो संचालक पर कर दिया जानलेवा हमला, युवक पर एफआईआर दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।भीलवाड़ा में गुंडागर्दी तेजी से पैर पसारने लगी है। हर दिन इस तरह की वारदातें सामने आ रही है। ऐसा ही एक और मामला बदनौर थाने के इंद्रपुरा चौराहा से सामने आया है, जहां खाने के पैसे मांगने पर युवक ने होटल संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होटल संचालक को पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
बदनौर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि हताणा, शंभुगढ़ निवासी 15 वर्षीय विष्णु पुत्र भैंरूलाल गुर्जर ने इस हमले को लेकर अपने ही गांव के देवीलाल पुत्र नानूराम गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी है। विष्णु ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी इंद्रपुरा चौराहे पर होटल है। जहां आरोपित देवीलाल खाना खाने आया था। वह खाने के बाद जाने लगा तो परिवादी के पिता भैंरूलाल ने उससे खाने के रुपये मांगे। इस पर देवीलाल ने पैसे देने से मना कर दिया। बार-बार पैसों की मांग को लेकर तैश में आये देवीलाल ने होटल संचालक भैंरूलाल गुर्जर के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। जिससे उसे अंदरुनी चोटें आई। आरोपित देवीलाल ने अपने हाथ में पहने कड़े से होटल संचालक भैंरूलाल के सिर पर वार किया जिससे गंभीर चोट आई। पड़ौसियों ने बीच-बचाव किया। घायल भैंरूलाल को आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज