शाहपुरा तहसीलदार ने घुमन्तु परिवारों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविर का किया आयोजन

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी 
जिले की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी भीलवाड़ा के निर्देशन में शाहपुरा उपखंड मुख्यालय के समस्त मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर के आयोजन किए गए। जहां बूथ लेवल अधिकारी बीएलओ ने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने विलोपन एवं संशोधन के आवेदन प्राप्त किए।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुनिता यादव के निर्देशानुसार सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार रामकिशोर ने शाहपुरा में उम्मेदसागर सहित अन्य स्थानों पर विमुक्त एवं घुमन्तु परिवारों को अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु संपर्क किया तथा वंचित मतदाताओं का मोके पर ही नाम जोङने की कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार राम किशोर, अम्बेडकर छात्रावास के वार्डन एवं वार्ड पार्षद राजेश सोलंकी, मनोज, संजय, मौजूद रहे। इस दौरान विमुक्त एवं घुमन्तु परिवारों ने उत्साह से भाग लिया। 
तहसीलदार रामकिशोर ने बताया कि विभिन्न बूथों का दौरा कर बीएलओ को 18 से 19 आयु वर्ग के सभी शेष मतदाताओं का पंजीकरण करने एवं मतदाता सूची में आधार नंबर अपडेशन से शेष रहे मतदाताओं से आधार कार्ड लेकर मतदाता सूची में अपडेट करने के निर्देश दिए।
तहसीलदार रामकिशोर ने मतदाताओं से भी अपील की है कि 20 दिसंबर 2022 तक अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोड़ना विलोपन एवं संशोधन की कार्रवाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न ऑनलाइन के माध्यम तथा वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप वी एच ए वोटर पोर्टल एवं वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकता है। 
तहसीलदार रामकिशोर ने शाहपूरा क्षेत्र के युवाओं से कहा है कि उनको मतदाता सूची में बढ़-चढ़कर भाग लेना है वही एक दूसरों को प्रेरित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित कर गांव गांव में मतदान के प्रति जागरूकता फेलानी है। आने वाली युवा पीढ़ी देश का भविष्य है वही मतदाता सूची में जन्म तारीख व नाम में यदि कोई करेक्शन है तो वह एनवीएसपी एप्लीकेशन पर जाकर अपना नाम करेक्शन करवा सकता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा