हथियार सप्लायर हनुमान उदयपुर जेल से गिरफ्तार,पुलिस कर रही है पूछताछ

 

 भीलवाड़ा बीएचएन । शहर कोतवाली पुलिस देसी पिस्टल की खरीद-फरोख्त को लेकर हनुमान धाकड़ नामक आरोपित को  उदयपुर जेल से गिरफ्तार कर यहां ले आई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।   
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक रसीद मोहम्मद ने  बताया कि पिछले दिनों मुखबिर सूचना पर चित्तौडग़ढ़ हाइवे स्थित ओवरब्रिज के नीचे से आरके कॉलोनी में किराये से रहने वाले हर्षवर्धनसिंह उर्फ  हन्नी राठौड़ 20 पुत्र नारायणसिंह राठौड को गिरफ्तार कर देशी पिस्टल बरामद की थी। हन्नी ने यह पिस्टल कालू उर्फ रघुवीर से खरीदना बताया। पुलिस ने आरोपित कालू को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि यह पिस्टल उसने ही हन्नी को बैची थी। कालू ने कबूला कि पिस्टल उसने हनुमान धाकड़ से 20 हजार रुपये में खरीदी थी।
 इसके चलते पुलिस ने   हनुमान को भी मुकदमे में नामजद कर लिया। जांच अधिकारी का कहना है कि हनुमान उदयपुर जेल में बंद था,  उसे इस मामले में गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त किया । इसके बाद पुलिस टीम उदयपुर पहुंची और आरोपित को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से गिरफ्तार कर यहां ले आई। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपित हनुमान पुत्र महावीर धाकड़ भीलवाड़ा के भवानी नगर हाल श्याम विहार हनुमान कॉलोनी का रहने वाला है।  बता दें कि आरोपित कालू उर्फ रघुवीर हाल ही में हुये गोली कांड में भी लिप्त है। 


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना