सावधान:साइबर ठगो का ठगी का नया पैंतरा,फर्जी प्रोफाइल लगाकर फर्जी व्हाट्सएप नंबर से उधार पैसे की मांग

 

शाहपुरा(किशन वैष्णव ) भारत डिजिटल इंडिया डिजिटल युग की ओर बढ़ रहा है लोगों के काम इस डिजिटल युग में आसानी तरीके से घर बैठे बैठे हो रहे हैं।डिजिटल के कई फायदे हैं इसी तरह डिजिटल युग में डिजिटल इंडिया के जितने फायदे हैं उतने फर्जीवाड़े भी बढ़ रहे है।आए दिन सोशल मीडिया में लोगों को फंसा कर पैसा एंठने या फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसा उधारी की मांग का प्रचलन बढ़ गया है।शाहपुरा क्षेत्र में बीती रात  5 लोगो को व्हाट्सएप और फेसबुक से इस प्रकार पैसे ऐठने के फर्जी मेसेज आए जिसमे अपने रिलेटिव व्यक्ति की फोटो लगा कर फर्जी अकाउंट और व्हाट्सएप नंबर से पैसे मांगने का नया पैंतरा सामने आया है।शाहपुरा क्षेत्र के खामोर में टेंट के व्यवसायी कैलाश तेली की प्रोफाइल फोटो लगाकर अनजान नंबर से उन्ही के गांव के रहने वाले  ई मित्र संचालक शिवराज साहू को रात्रि को मेसेज आया जिसमें अनजान नंबर पर कैलाश तेली की फोटो लगा कर कैलाश के आम से मेसेज कर शिवराज से पैसे की मांग कर रहा था शिवराज को मेसेज करने के बाद शिवराज ने पैसे ट्रांफर करने का मुंड बना लिया था आखिर कर मामा का मेसेज आया है तो डालना की पड़ेगा पैसे डालना शुरू किया लेकिन पैसा गया नही सर्वर डाउन था इसके अलावा बाद में शिवराज ने कैलाश तेली के पुत्र को फोन किया लेकिन उसने मना कर दिया की हमे कोई जरूरत नही है तथा जिस व्हाट्सएप नंबर से शिवराज को मेसेज आया उस नंबर की कोई सिम कैलाश के घर में और रिलेटिव में नही है इस नंबर का व्यक्ति कोई उनके संपर्क में नही है फिर भी साइबर ठगो द्वारा कैलाश तेली का नाम और  फोटो उपयोग कर पैसे उधार मांगे जा रहे हैं जिसके बाद कैलाश तेली को मामले की जानकारी होने पर उसने सोशल मीडिया पर मेसेज फॉरवर्ड किया की उसके नाम से किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर पैसे न ना देवे अगर उस समय सर्वर डाउन नही होता तो शिवराज के पैसे साइबर ठगो के पास पहुंच जाते और शिवराज साइबर ठगी के चंगुल में फस जाता।इसके बाद उसी कैलाश तेली के नाम दूसरे ई मित्र संचालक से पैसे की मांग की गई लेकिन उसको मामले की जानकारी हो चुकी थी की मामला फर्जी है इस प्रकार वो सुरक्षित रहे।सोशल मीडिया पर साइबर ठगो का गिरोह सक्रिय हैं जो रात दिन लाखो लोगो को नए नए पैंतरे से फंसा कर पैसे ऐंठते है इसी प्रकार खामोर निवासी विष्णु मेघवंशी को अपने दोस्त की फोटो लगा कर फर्जी  व्हाट्सएप नंबर से आपातकालीन स्थिति बता कर अपने दोस्त की  अस्पताल में भर्ती होने की फर्जी फोटो डाल कर उधार रुपए देने की मांग कर रहा था लेकिन विष्णु पहले से चतुर और होशियार था की उसके के मेसेज के कुछ समय पहले ही इसी मुद्दे पर उनकी बात दोस्त से हुई और दोनो ने आपस में  बात करी इस प्रकार साइबर ठगो से सावधान रहने की जरूरत आमजन को है।अलग अलग तरीके से इस प्रकार के क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है लोगो के लाखो रूपयो का चूना लगाया जा रहा है इसके अलावा क्षेत्र के एक शिक्षक का भी फेसबुक अकाउंट हैक कर अन्य रिस्तेदारो और जान पहचान वालो से पैसे की मांग कर रहा है जानकारी के अनुसार वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक गोविंद सिंह राठौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली बारेठ की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर गिरोह उनसे संबंधित व्यक्तियों से पैसा मांग रहा है शारीरिक शिक्षक रामलाल गुर्जर की फेसबुक आईडी से पैसे मांगे रामलाल ने तुरंत फोन करके शिक्षक गोविंद सिंह को बताया तो उन्होंने कहा कि किसी ने मेरी आईडी हैक कर ली  अनुरोध किया है कि आजकल साइबर क्राइम बहुत ज्यादा हो गया इसलिए आप सावधान रहें किसी के पैसे ट्रांसफर नहीं करें।इसके अलावा भी इस प्रकार के चेटिंग कर अपना रिश्तेदार की फोटो लगा कर लोगो के लाखो का चूना लगा कर साइबर ठग ठगी कर का पैंतरा अपना रहे हैं।
जरा सी चूक और साइबर ठग उड़ा रहे मेहनत की कमाई।साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बड़ी समस्या यह है कि कम रकम की ठगी के मामले जांच के भंवर में फंसे रहते हैं। ऐसे कुछ मामले दर्ज भी होते हैं तो दूसरे प्रदेशों तक जाकर भी पुलिस टीमों के हाथ कुछ नहीं आता। पीड़ित थानों से लेकर अफसरों के दफ्तरों तक बस चक्कर ही काटते हैं।अधिकांश मामलों में ठगी की रकम कुछ हजार तक होती है। जांच के लिए इन्हें साइबर सेल भेजा जाता है पर बेहद कम मामलों में ही रिकवरी हो पाती है। इसकी बड़ी वजह लोगों में जारूकता का अभाव व समय रहते शिकायत न करना भी रहता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा