कार और ट्रेलर की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, उज्जैन से दर्शन कर लौट रहे थे जयपुर
राजस्थान में अजमेर जिले के मसूदा में बांदनवाड़ा के पास गुरुवार को कार और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत हो गई। ट्रेलर की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक अन्य की अस्पताल में मौत हो गई। भीलवाड़ा-उदयपुर हाइवे पर कार आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गई। हादसे में कार सवार जयपुर में कोटपूतली के चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इंजीनियर और बिजनेसमैन शामिल थे। कार सवार उज्जैन से लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार में से दो लोग उछलकर बाहर गिर गए और गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह बिखर गया। एक्सीडेंट अजमेर के भिनाय इलाके के बांदनवाड़ा में गुरुवार शाम 5 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 5 बजे बांदनवाड़ा हॉस्पिटल के सामने से ट्रेलर गुजर रहा था। कार ट्रेलर के पीछे ही थी। जैसे ही अचानक ट्रेलर ने ब्रेक लगाए, स्पीड में आ रही कार ट्रेलर में घुस गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार सवार चारों की मौत हो गई है। हादसे के बाद जाम लग गया था।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें