बेटी के जन्म पर ढोल-नगाड़ों से गूंजा शहर, यहां ऐसे घर पहुंची नवजात कि सबने की तारीफ
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में एक परिवार को बेटी का जन्म होने पर इतनी खुशी हुई कि अस्पताल से घर तक नवजात का जुलूस निकाला और घर लाकर उसकी आरती उतारी। कस्बे में पहली बार ऐसा नजारा देखकर लोगों ने इस परिवार की जमकर सराहना की और बालिका सशक्तिकरण के लिए इसे एक अच्छा उदाहरण बताया।बता दें कि जब अस्पताल से नवजात और प्रसूता को छुट्टी मिली तो ढोल नगाड़ों के साथ एंबुलेंस में इन्हें रवाना किया गया। चौथ का बरवाड़ा बस स्टैंड मुख्य बाजार होते हुए बैंड बाजों के साथ नवजात बालिका घर पहुंची। उसी तरह से सारी रस्में अदा की गईं, जैसी बेटा होने पर आम तौर से की जाती हैं।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें