लंबे अरसे बाद होगा-बिजौलिया बस स्टैंड का होगा जीर्णोद्धार
बिजौलिया (दीपक राठौर) लंबे समय से बिजोलिया स्थित बस स्टैंड धूल मिट्टी का गुबार बना हुआ है । मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण यात्री एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी को मध्य नजर रखते हुए पंचायत प्रशासन द्वारा 22 लाख का प्रपोजल बनाकर जिला परिषद में दिया। इसी के साथ बहुत जल्द बस स्टैंड की कायाकल्प का कार्य शुरू होगा। यात्री एवं आमजन की समस्या को देखते हुए सीसी रोड का कार्य प्रारंभ होगा जिससे धूल मिट्टी से यात्री गण एवं आमजन को निजात मिलेगी। ग्राम विकास अधिकारी विनोद तोषनीवाल -ने बताया कि लंबे समय से बस स्टैंड परिसर पर सीसी सड़क निर्माण की मांग की जा रही है यहां सीमेंट कंक्रीट से सड़क बनाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जिला परिषद भीलवाड़ा में प्रपोजल दिया गया।सीसी रोड बन जाने से यात्रियों को धूल मिट्टी से बड़ी राहत मिल सकेगी बस स्टैंड चौक के चारों ओर नाला निर्माण भी किया जाएगा ताकि बारिश के पानी की सही तरीके से निकासी हो सके। साथ ही 2 लाख रुपये की कीमत का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा बोर्ड पर बसों के आने और जाने की समय -सारणी का उल्लेख रहेगा साथ ही बस स्टैंड परिषद की सुविधाएं अंकित की जाएगी।
लगेंगे सीसीटीवी कैमरे - इसी के साथ परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर अपराधिक गतिविधियों पर कुछ हद तक अंकुश लग पाएगा वहीं पंचायत फण्ड से बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय को भी अपडेट किया जाएगा परिसर में जो भी कमी होगी उन्हें सुचारू रूप से प्रारंभ किया जाएगा ओर एंट्री और निकासी के लिए दो बड़े दरवाजे बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे इसी के तहत बिजोलिया बस स्टैंड को एक मॉडल बस स्टैंड के रूप में विकसित किया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें