नगर परिषद में बनेगा प्रशासनिक ब्‍Žलॉक, एक करोड़ रुपए खर्च होंगे

 


भीलवाड़ा । नगर परिषद में अलग से प्रशासनिक ब्‍Žलॉक का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कमिश्नर के चैंबर व फर्स्‍ट फ्लोर पर मीटिंग हॉल होगा। सभी पार्षदों के बैठने के लिए एक बड़ा हॉल होगा। प्रत्येक पार्षद के लिए अलमारी होगी, जिसमें वे अपने आवश्यक कागजात रख सकेंगे।
प्रशासनिक Žब्‍लॉक के निर्माण की लागत लगभग एक करोड़ रुपए आने का अनुमान है। नगर परिषद सभापति‍ राकेश पाठक ने बताया कि नया प्रशासनिक ब्‍Žलॉक परिषद परिसर में ही स्थित अग्निशमन केंद्र के पीछे खाली पड़ी जमीन पर बनाया जाना प्रस्तावित है। अभी पार्षदों के बैठने के लिए कोई निश्चित जगह नहीं है। ऐसे में उन्हें परेशानी होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए एडमिन ब्‍Žलॉक में पार्षदों के बैठने के लिए हॉल बनाया जाएगा। राज्‍य सरकार द्वारा भविष्य में नगर परिषद को निगम बनाए जाने की स्थिति में भी जगह की कोई दिक्‍€कत नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए 125 पार्षदों की बैठक क्षमता का हॉल बनाए जाने की योजना है। इस हॉल में प्रत्येक पार्षद के लिए एक छोटी अलमारी होगी। इसमें पार्षद अपने आवश्यक दस्तावेज आदि सुरक्षित रख सकेंगे। फर्स्‍ट फ्लोर पर सवा सौ पार्षदों की क्षमता के अनुसार ही मीटिंग हॉल भी बनाया जाएगा। चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कमिश्नर चैंबर भी ग्राउंड फ्लोर पर निर्मित किए जाएंगे। एडमिन Žलॉक सेपरेट बनाए जाने से प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत