नगर परिषद में बनेगा प्रशासनिक ब्‍Žलॉक, एक करोड़ रुपए खर्च होंगे

 


भीलवाड़ा । नगर परिषद में अलग से प्रशासनिक ब्‍Žलॉक का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कमिश्नर के चैंबर व फर्स्‍ट फ्लोर पर मीटिंग हॉल होगा। सभी पार्षदों के बैठने के लिए एक बड़ा हॉल होगा। प्रत्येक पार्षद के लिए अलमारी होगी, जिसमें वे अपने आवश्यक कागजात रख सकेंगे।
प्रशासनिक Žब्‍लॉक के निर्माण की लागत लगभग एक करोड़ रुपए आने का अनुमान है। नगर परिषद सभापति‍ राकेश पाठक ने बताया कि नया प्रशासनिक ब्‍Žलॉक परिषद परिसर में ही स्थित अग्निशमन केंद्र के पीछे खाली पड़ी जमीन पर बनाया जाना प्रस्तावित है। अभी पार्षदों के बैठने के लिए कोई निश्चित जगह नहीं है। ऐसे में उन्हें परेशानी होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए एडमिन ब्‍Žलॉक में पार्षदों के बैठने के लिए हॉल बनाया जाएगा। राज्‍य सरकार द्वारा भविष्य में नगर परिषद को निगम बनाए जाने की स्थिति में भी जगह की कोई दिक्‍€कत नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए 125 पार्षदों की बैठक क्षमता का हॉल बनाए जाने की योजना है। इस हॉल में प्रत्येक पार्षद के लिए एक छोटी अलमारी होगी। इसमें पार्षद अपने आवश्यक दस्तावेज आदि सुरक्षित रख सकेंगे। फर्स्‍ट फ्लोर पर सवा सौ पार्षदों की क्षमता के अनुसार ही मीटिंग हॉल भी बनाया जाएगा। चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कमिश्नर चैंबर भी ग्राउंड फ्लोर पर निर्मित किए जाएंगे। एडमिन Žलॉक सेपरेट बनाए जाने से प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और बेहतर तरीके से चलाने में मदद मिलेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा