प्रेमिका ने सोचा नहीं होगा कि प्रेमी का बस एक फोन न उठाना पड़ जाएगा इतना भारी, दे दी रूह कंपा देने वाली सजा

 

बूंदी  . राजस्थान में हत्याओं ने इस साल रिकॉर्ड बना लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस साल पिछले किसी भी साल की तुलना में हत्या की वारदातों में कहीं ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। यहां मामूली सी बात पर लोग हत्या करने से नहीं चूक रहे और मर्डर भी बेहद जघन्य तरीक से। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बूंदी शहर से सामने आया है। 35 साल की एक महिला की लाश पुलिस को बूंदी के डाबी थाना इलाके से मिली थी। अब रविवार शाम पुलिस ने इस महिला की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है। महिला का नाम ज्ञानी देवी भील है और उसके प्रेमी का नाम चंद्र प्रकाश प्रजापति है।

पहचान न हो इसलिए कुचल दिया चेहरा, पर साथी ने पहचान लिया
डाबी पुलिस ने बताया कि ज्ञानी देवी भील का शव शनिवार को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर सड़क के पास मिला था। सड़क पर मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान वहां पर महिला की लाश मिली तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि पूरे चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था ताकि पहचान मिटा दी जा सके। लेकिन वहीं पर काम कर रहा एक व्यक्ति महिला को पहचान गया। 

पति से था विवाद, मिला प्रेमी पर उसने दे दी खौफनाक मौत
पुलिस ने बताया कि ज्ञानी देवी भील नजदीक के गांव की रहने वाली थी। उसके पति से उसका विवाद था इस कारण वह पति को छोड़कर गांव में अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी। गांव में रहने वाले चंद्र प्रकाश से उसके संबध थे। चंद्र प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से ज्ञानी उसका फोन नहीं उठा रही थी। शनिवार सवेरे मिलने के लिए बुलाया तो इसी बात पर विवाद हो गया था और विवाद में उसकी हत्या कर दी। ज्ञानी अपने मायके में रह रही थी। पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है और अब आरोपी को अरेस्ट कर आज कोर्ट में पेश किया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी