खबर का असर, करोड़ों रुपए से निर्मित पालड़ी ब्रिज क्षतिग्रस्त, यूआईटी के अधिकारी पहुंचे मौके पर
भीलवाड़ा ( राजकुमार माली ) । नगर विकास न्यास द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर केशव पोरवाल हॉस्पिटल के निकट बनाया गया ब्रिज शुभारंभ के पहले क्षतिग्रस्त हो गया है । ब्रिज के बीच सीमेंट कंक्रीट गायब हो गई और लोहे के सरिये नजर आने लगे है वह भी आर पार । इससे निर्माण सामग्री पर भी प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है। महेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार सुबह ब्रिज पर एक डम्पर गुजर रहा था तभी सीमेंट कंक्रीट चटक गई और उसका पहिया गड्ढे में फस गया काफी मशक्कत के बाद डंपर चालक डंपर निकाल कर ले गया। इस संबंध में जिला कलेक्टर आशीष मोदी को जानकारी मिली तो उन्होंने इस मामले की जांच कराने की बात कही है। इसके बाद नगर विकास न्यास की विशेष अधिकारी रजनी माधिवाल, के साथ निर्माण से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें