जेठानी की सहेली को देवरानी ने पीट दिया, मिलने के लिए आई थी घर, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। एक महिला को सहेली से मिलने उसके घर जाना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब सहेली की देवरानी ने न केवल उससे गाली-गलौच की, बल्कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की। पुर रोड़ स्थित एक कॉलोनी में हुई इस घटना की रिपोर्ट प्रताप नगर पुलिस ने दर्ज की है। 
पुलिस के अनुसार, सोनिया शर्मा नामक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसके मकान से  8-10 मकान दूर  फेमिली रहती है । जिनके 2 बहुयें  है । बड़ी बहू पूजा,  सोनिया (परिवादिया)की सहेली है । दोपहर में किसी कार्य के कारण सोनिया, सहेली पूजा  के घर गई थी। वह, पूजा से  बात कर रही थी । तभी  छोटी बहू आकांशा, सोनिया को गालिया देने लगी । इसके चलते सोनिया अपने घर आने लगी तब अचानक आकांशा ने सोनिया पर सीढिय़ो पर हमला बोल दिया। उससे मारपीट करने लगी और हाथो पर काटा और गला दबाया। फ्रेड पूजा ने बीच बचाव किया पर वो उसे काबू नही कर पा रही थी। उसने  बाल पकडकर खींच लिये।  आकांशा ने पास में लटकी तस्वीर को  फोड़कर  सोनिया को जान से मारने की कोशिश करने लगी । पूजा बीच बचाव न करती तो वो सोनिया को कांच घोप देती। उसने सोनिया के शरीर पर कई जगह काट लिया । जूते स कानो पर मारा । कुछ दरे तक सोनिया बेहोश हो गई। तब पूजा के पति वहां आये और उन्होने  आंकाशा को  हटाया।  आंकाशा ने सोनिया को भविष्य में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सोनिया की रिपोट पर मामला जुर्म धारा 341,323,504 आईपीसी के तहत दर्ज किया है। जांच हैडकांस्टेबल दशरथ सिंह कर रहे हैं।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत