महिला व काम के पैसे देने घरआये ग्रामीण को पेड़ से बांधकर पीटा, आरोप-पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना, पीडि़ता का न मेडिकल करवाया, न आरोपितों को किया गिरफ्तार

 भीलवाड़ा बीएचएन। पति के परित्याग के बाद जैसे-तैसे मजदूरी कर भरण पोषण कर रही आठ बच्चों की मां के साथ उसके पति सहित अन्य ने  लांछन लगाते हुये न केवल मारपीट की, बल्कि उसे मजदूरी के पैसे देने घर आये ग्रामीण को भी पेड़ से बांधकर मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने पुलिस से सांठ-गांठ के चलते पुलिस को बुलाकर उनके सामने ही महिला को पीटा और ग्रामीण को पेड़ से बांधकर रखा गया। आरोपितों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल साइटस पर वायरल भी कर दिया। इसे लेकर करेड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। 
पुलिस के अनुसार, एक महिला ने करेड़ा थाने में रिपोर्ट दी। महिला थाना सर्किल के एक गांव की रहने वाली है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसके आठ बच्चे हैं। तीन बेटियां ससुराल में रहती है। वह, पांच बच्चों सहित गांव में रहती है। पति शराब पीने का आदी है, जो 5-6 साल से उसके साथ  मारपीट कर तंग व परेशान कर प्रताडि़त करता आ रहा है । पति,महिला व उसके बच्चों का भरण पोषण भी नहीं करता । करीब  2 साल से पति ने उसका व बच्चो का परित्याग कर रखा है । मेरा पति करीब  2 साल से सास के साथ भीलवाड़ा में रहता है । महिला का कहना है कि परित्याग करने के बाद से छोटी-मोटी मजदूरी कर वह, अपना व  बच्चो का भरण पोषण कर रही है। वह, जिसके साथ भी मजदूरी करती है, पति व सास उस पर झूंठें लांछन लगाते हैं। बदनाम करते हैं। वह, कुछ दिनो से  गावं के ही नाथु लाल के साथ लकड़ी काटकर कोयले बनाने का काम कर रही है। 
17 दिसंबर को परिवादिया को रुपयों की आवश्यकता थी तो नाथुलाल को कुछ रुपये देने के लिए कहा। इस पर सुबह करीब 11 बजे  नाथु लाल  उसे काम के पैसे देने घर आया।  रूपये देकर जैसे ही नाथुलाल घर से बाहर जाने लगा तभी आरोपित छीतरनाथ, बरजी भीलवाड़ा , शम्भूनाथ, शांति बाई, उदा नाथ, अर्जुन नाथ, मोहन नाथ, राकेश नाथ. गोटिया बाई, गीता बाई हमसलाह होकर हाथों में लाठियां लेकर घर में  घुस आये और आते ही नाथु लाल को पकड़ कर उस पर परिवादिया के साथ संबंध होने का आरोप लगाने लगे।  उसके व परिवादिया के साथ लातो घुसो व लाठियों से मारपीट की। 
शांति  ने परिवादिया को जान से मारने की नियत से लाठी से  सिर पर जोरदार वार किया जिससे  खून आने लगे। इन सभी आरोपितों ने परिवादिया के साथ लात-घुंसों व लाठियों से बुरी तरह से मारपीट की । वहीं नाथु लाल को भी परिवादिया के घर के अन्दर पेड़ के बांधकर पीटा। उसकी वीडियो भी आरोपितों ने बनाई । आरोपितों ने उसे बदनाम करने और अपनी ताकत दिखाने के आशय से वॉटसअप ग्रुप में मारपीट का यह वीडियो डाल दिया। 
महिला का आरोप है कि उसके साथ मारपीट के बाद आरोपितों ने सांठ गांठ होने के कारण करेडा थाने की पुलिस को बुलाकर उनके सामने ही परिवादिया व नाथु लाल के साथ मारपीट की। नाथु लाल को पुलिस वालो के सामने ही पेड़ के बांधे रखा । आरोपित, पुलिस वालो के साथ मिलकर उसे पुलिस के सामने ही पीटते हुये थाने ले गये । जहां परिवादिया व उसके बच्चो के जोर जबरदस्ती से साइन व अंगूठे लगवा लिये । मिलाभगती होने के कारण पुलिस ने परिवादिया को डराया धमकाया और कहा कि इनके खिलाफ  रिपोर्ट मत देना और यह घटना किसी को मत बताना। सांठ-गांठ के चलते पुलिस ने न तो आरोपितों को गिरफ्तार किया और न ही पीडि़ता का मेडिकल करवाया। उस पर दबाव बनाकर डराया धमकाया और थाने से भेज दिया।  जिससे साफ जाहिर है कि अभियुक्तगण की पुलिस थाना करेडा से सांठ गांठ है इस कारण मुझ प्रार्थीया के साथ मारपीट होने व मेरे सिर में खून आने व पुलिस वालो के सामने ही अभियुक्तगण द्वारा मेरे साथ मारपीट करने से पुलिस ने न तो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया न ही मेरा मेडिकल कराया। उल्टा  वादिया पर मुकदमा दर्ज नही करने का दबाव बनाकर डरा धमका कर थाने से भेज दिया और आरोपितों को भी उसी वक्त भेज दिया। बाहर आकर आरोपितों ने पुन: परिवादिया को धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर   अपराध धारा 323,341,34,504 भादस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना