महिला व काम के पैसे देने घरआये ग्रामीण को पेड़ से बांधकर पीटा, आरोप-पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना, पीडि़ता का न मेडिकल करवाया, न आरोपितों को किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। पति के परित्याग के बाद जैसे-तैसे मजदूरी कर भरण पोषण कर रही आठ बच्चों की मां के साथ उसके पति सहित अन्य ने लांछन लगाते हुये न केवल मारपीट की, बल्कि उसे मजदूरी के पैसे देने घर आये ग्रामीण को भी पेड़ से बांधकर मारपीट की। आरोप है कि आरोपितों ने पुलिस से सांठ-गांठ के चलते पुलिस को बुलाकर उनके सामने ही महिला को पीटा और ग्रामीण को पेड़ से बांधकर रखा गया। आरोपितों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल साइटस पर वायरल भी कर दिया। इसे लेकर करेड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें