बरण में हादसा- डीपी लगाते समय करंट लगने से ठेकाकर्मी की मौत

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। बिजली निगमकर्मियों के साथ ही ठेकेदारकर्मी भी हादसे का शिकार हो रहे हैं, लेकिन इन हादसों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। इन हादसों का बड़ा कारण संशाधनों की कमी माना जाता है। गुरुवार को जिले के बरण गांव में ऐसी ही एक और घटना घटी, जिसमें बूंदी जिले के एक युवक की मौत हो गई। युवक बिजली निगम के ठेकेदार के अधीन कार्य करता था, जो आज डीपी लगाने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। 
बनेड़ा थाने के एचसी एमएल जाट ने बीएचएन को बताया कि  बूंदी जिले के गोवर्धनपुरा निवासी बनवारी लाल 24 पुत्र दुर्गालाल मीणा अभी बिजली निगम ठेकेदार के अधीन काम करता था। उसी ठेकेदार के अधीन बनवारी का चचेरा भाई महावीर मीणा भी काम करता है। गुरुवार को बनवारी लाल को बरण गांव इलाके में स्थित खेत में  डीपी लगाने के दौरान करंट लगा, जिससे बनवारी की मौत मौके पर ही हो गई। 
प्रारंभिक  किसी ने लापरवाही पूर्वक अचानक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी, जिससे बनवारी लाल को करंट लगा और उसकी मौत मौके पर ही हो गई। हादसे की सूचना पर बनेड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा, एएसआई सुरेश कुमार व दीवान एमएल जाट मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बनेड़ा अस्पताल भिजवा दिया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के चचेरे भाई महावीर मीणा को शव सौंपा गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत