जिला कलक्टर मोदी ने लिया कोठारी नदी स्थित क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज का जायजा, जताई नाराजगी
भीलवाड़ा (हलचल)। जिला कलक्टर आशीष मोदी कोठारी नदी स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे जहां उन्होंने क्षतिग्रस्त पुलिया का जायजा लिया। यूआईटी अधिकारियों ने पुलिया को अज्ञात जेसीबी द्वारा तोड़े जाने की बात कही गई। इस पर जिला कलक्टर ने पुलिस में मामला दर्ज कराने के निर्देश दिये। वहीं इस पुलिया के निर्माण में हो रहे विलम्ब पर भी नाराजगी जताई। यह बात भी सामने आई कि न्यास के अधिकारियों ने चार दिन पहले पुलिया का जायजा लेकर उद्घाटन की तैयारी की थी। जिला कलक्टर ने बाद में शिवाजी गार्डन का भी जायजा लिया। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें