मौखमपुरा में उखड़े क्रोसिंग, सड़कों पर खड्डे, नहीं हो रही सफाई
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। नगर परिषद के घटिया निर्माण के चलते सड़कों के क्रोसिंग टूटे हुए है। नालियां टूटने से पानी सड़कों पर बह रहा है और सफाई व्यवस्था तो लचर हो चली है जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौखमपुरा क्षेत्र के रहने वाले सत्यनारायण गूगड़ ने कहा कि नगर परिषद द्वारा बनाए जाने वाले नाली क्रोसिंग 6 माह भी नहीं चलते और टूट जाते है। घटिया सामग्री निर्माण के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौखमपुरा में महिला स्नानघर के निकट पिछले आठ माह से क्रोसिंग टूटा पड़ा है। ऐसे ही हालात आजादनगर, पटेलनगर के भी जहां जहां क्रोसिंग टूटे पड़े है, सड़कें क्षतिग्रस्त है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। गूगड़ ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले पेचवर्क कराया गया लेकिन पेचवर्क उखड़ गये और सड़कों पर खड्डे पड़े हुए है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें