धनकुबेर अफसरः घर में सिनेमा हॉल, सोने की घड़ियां-चांदी के बर्तन, BMW 6 कार-6 बंगले और भी बहुत कुछ

 


जयपुर. साल का अंत आते ही भ्रष्टाचार निरोधक  ब्यूरो ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर   अब उन अफसरों को टारगेट किया जा रहा है जिनके पास आय से अधिक संपत्ति मिली है।  जयपुर में 2 अफसरों के यहां ही इतनी संपत्ति मिल गई कि 15 घंटे से एसीबी के 11 अफसर और कर्मचारी उसकी नाप जोक और कैलकुलेशन कर रहे हैं । 

6 ठिकानों पर मिला करोड़ों का लग्जरी सामान
इन दोनों अफसरों के पास से करीब ₹170000000 की अघोषित आय बरामद हुई है। यह इनके मूल वेतन की कुल कमाई से 1300% ज्यादा है।  दोनों अफसरों के घर लग्जरी से कम कुछ भी नहीं है।  फिर चाहे वह चाय पीने का कप हो , एयर कंडीशनर हो , गाड़ी हो,  पैट हो या घर का इंटीरियर हो। एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो अफसरों के यहां ही छह ठिकानों पर छापे मारे हैं।  यहां से करीब 3500000 रुपए कैश और बड़ी मात्रा में सोना चांदी और अन्य सामान बरामद हुए हैं । 


बीएमडब्ल्यू कार-सोन की घड़ियां से लेकर 23 लाख रुपए कैश तक मिले
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अफसर दीपक गुप्ता के यहां से करीब 23 लाख रुपए कैश , बीएमडब्ल्यू समेत 6 कार,  एक बीएमडब्ल्यू बाइक , घर में लगे 15 एसी , मकाउ तोता , विदेशी डॉग का एक जोड़ा,  सोने की घड़ियां , सोने के बर्तन,  2 किलो चांदी और बड़ी मात्रा में लग्जरी आइटम मिले हैं।


ऑलीशान बंगले में बना रखा है सिनेमा हॉल 
  दीपक गुप्ता ने खुद के घर में ही सिनेमा हॉल खोल कर रखा था।  इस सिनेमा हॉल का उपयोग घर आने वाले मेहमान भी कर सकते थे।  दीपक गुप्ता के जयपुर में कई लग्जरी अपार्टमेंट मिले हैं । उनके पास आए से करीब 13 सौ गुना ज्यादा संपत्ति मिली है । सारी संपत्ति फिलहाल जप्त कर ली गई है और अब इस संपत्ति के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है ।


35 किलो चांदी और 1 किलो सोना भी मिला
दीपक गुप्ता के साथ ही काम करने वाली एक अन्य अफसर प्रतिभा कमल के घर से करीब 35 किलो चांदी,  1 किलो सोना,  1000000 रुपए कैश और बहुत सारे लग्जरी सामान मिले हैं । इन सभी सामान की कीमत ₹100000000 से भी ज्यादा है । सारे सामान को एसीबी ने जप्त कर लिया है । दोनों अफसरों ने अपनी आय से कई गुना संपत्ति भ्रष्टाचार और अन्य गलत तरीकों से बनाई है । इस सभी संपत्ति के दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा