राज्यवर्धन राठौड़ ने DGP पर साधा निशाना, सीकर हत्याकांड में UP पुलिस की तरह करके दिखाते
राजस्थान में बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सीकर हत्याकांड और 24 घंटे में अपराधियों के पकड़े जाने को लेकर बड़ी बात कही है। राज्यवर्धन सिंह ने कहा, पुलिस पर किसी प्रकार का कोई शक नहीं है। पुलिस की काबिलियत पर कोई शक नहीं है। लेकिन पुलिस के मुखिया में अगर दम होता तो अपराधियों से उत्तर प्रदेश पुलिस की तरह निपटते। राठौड़ ने आगे कहा, पुलिस की क्षमता पर जरा सा भी संदेह नहीं किया जा सकता। लेकिन राजस्थान में पुलिस के हाथ बंधे हैं। पुलिस को जब तक खुली छूट नहीं मिलेगी, राजस्थान में अपराधियों का इकबाल इसी प्रकार बुलंद रहेगा। अपराधियों के अंदर डर लाने के लिए पुलिस को खुली छूट देनी होगी। अगर पुलिस को खुली छूट हो तो अपराधियों की हिम्मत नहीं कि वो किसी प्रकार का अपराध करना तो दूर उसके विषय में सोच भी सकें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें