PM मोदी आज अहमदाबाद में करेंगे रोड शो, इन रास्तों से गुजरेगा काफिला

 


  गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है, लेकिन दूसरे फेज का प्रचार तेज है. गुरुवार (1 दिसंबर) को पीएम मोदी अहमदाबाद में बड़ा रोड शो करने वाले हैं. ये रोड शो 3 घंटे तक चलेगा और करीब 28 किलोमीटर लंबा होगा. पीएम मोदी का ये रोड शो दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा और अहमदाबाद के पांच विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा.

इसके अलावा पीएम मोदी गुरुवार को कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम उत्तर गुजरात के पंचमहल जिले में कलोल से शुरुआत करेंगे. उनकी जनसभा का स्थान वेजलपुर गांव में है. दूसरी जनसभा छोटा उदेपुर के बोडेली में होगी. तीसरी जनसभा दोपहर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में होगी. 

पहले फेज के लिए होगा मतदान

गुरुवार को ही गुजरात में पहले फेज के लिए मतदान भी होना है. पहले फेज में गुजरात की 182 सीटों में से 89 सीटों पर वोटिंग होनी है. पहले फेज में सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी. गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ जारी किए जाएंगे. 

पीएम मोदी गुरुवार को जिन क्षेत्रों में प्रचार करने जा रहे हैं, वहां 5 दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. पीएम 2 दिसंबर को भी कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन के लिए भी कई रैलियां की हैं. राज्य में 27 सालों से सत्ता पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी की वापसी के लिए पीएम मोदी समेत बीजेपी के बड़े-बड़े नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी को कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है. 

पीएम के अहमदाबाद रोड शो का रूट 

अहमदाबाद एयरपोर्ट नरोदा गांव सीट- नरोदा पाटिया सर्कल- कृष्णानगर क्रॉस रोड- हीरावाड़ी- सुहाना रेस्टोरेंट- श्याम शिखर क्रॉस रोड (सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति)- बापूनगर क्रॉस रोड- खोडियारनगर- बीआरटीएस रूट विराटनगर- सोनी वॉक- राजेंद्र चार रास्ता- रबारी कॉलोनी- सीटीएम- राइट साइड- हटकेश्वर चार रास्ता- खोखरा सर्कल- अनुपम ब्रिज- पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टैच्यू- फुटबॉल ग्राउंड- भूलाभाई चार रास्ता- लेफ्ट साइड- शाह- आलम तोलानाका- दानिलिम्दा चार सड़कें- मंगल विकास चार सड़कें- खोदियारनगर बहरामपुरा-चंद्रनगर- धरणीधर चार सड़कें- जीवराज पार्क चार सड़कें- श्यामल चार सड़कें- शिवरंजनी चार सड़कें- हेलमेट चार सड़कें एईसी चार सड़कें- पल्लव चार सड़कें- प्रभात चौक- पाटीदार चौक अखबारनगर चार सड़कें- व्यासवाड़ी- डी मार्ट- आरटीओ सर्कल (सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति)- साबरमती पावर हाउस- साबरमती पुलिस स्टेशन- विसत चार रास्ता- जनतानगर चार रास्ता- आईओसी चार रास्ता चांदखेड़ा.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना