VIDEO पालड़ी पुलिया के निर्माण में और भी है कई खामियां, भाजपा ने बनाई जांच कमेटी

 


भीलवाड़ा (प्रहलाद/सम्पत)। कोठारी नदी पर पालड़ी पुलिया पर छेद होने के बाद यह विवाद में गिरती जा रही है। क्षतिग्रस्त पुलिया की जांच के लिए जयपुर से भी एक टीम आई है। इसी दौरान आज पुलिया के नीचे कई ऐसे दृश्य कैमरे में कैद हुए है जो निर्माण में खामी उजागर करते है। इस मामले की जांच के लिए भाजपा ने भी पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। 
नगर विकास न्यास द्वारा 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन पालड़ी पुलिया के ऊपर दो बड़े छेद होने के बाद यह पुलिया विवाद में आ गई थी। जिला कलक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए इसकी जांच के आदेश दिये। इसी के चलते जयपुर से एक टीम जांच के लिए यहां पहुंची है। इस बीच आज पुलिया के नीचे के दृश्यों को कैद किया गया तो उसमें खामी नजर आई है। जगह-जगह सरिये खुले दिखाई दिये है जबकि जानकारों का कहना है कि यह सरिये सीमेंट और कंक्रीट के बीच होने चाहिए लेकिन लापरवाही के चलते सरियों को सीमेंट और कंक्रीट के बीच नहीं दबाया गया जिससे इनकी उम्र तो कम होगी ही पुलिया की मजबूती पर भी असर आयेगा। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा