VIDEO ठंड से बचाव, अतिक्रमण और टूटी सड़कों की समस्या का होगा समाधान, शहर के दौरे के बाद बोले जिला कलक्टर मोदी

 

भीलवाड़ा (विजय/सम्पत माली)। जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास के अधिकारी आज शहर के सौन्दर्यकरण और समस्याओं का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर निकले। दौरे के शुरूआत में ही रेन बसेरे का जायजा लेने पहुंचे जहां ताला लगा मिला। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि टूटी सड़कों की मरम्मत की जायेगी और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बढ़ती ठंड के चलते रेन बसेरों की व्यवस्था की जा रही है ताकि‍ कोई व्‍यक्‍ति‍ सड़क पर सोता हुआ न मि‍ले।
जिला कलक्टर आशीष मोदी, न्यास की कार्यवाहक सचिव रजनी माधीवाल और प्रशासनिक व न्यास अधिकारियों की टीम के साथ आज शहर के भ्रमण पर निकले। यह टीम सबसे पहले गायत्री आश्रम पहुंची जहां रेन बसेरे का जायजा लेना था लेकिन वहां ताला लगा मिला। वहीं पास ही गन्दगी देखकर जिला कलक्टर ने इसकी साफ सफाई के आदेश दिये। 
लोन के लिए फोन आया था क्या ...
मजदूर चौराहे पर जब यह टीम पहुंची तो जिला कलक्टर ने हाथ ठेले पर सब्जी बेच रही एक महिला से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि नगर परिषद से ऋण के लिए कोई फोन आया या कोई जानकारी है तो महिला ने ना में जवाब दिया। इस पर कलक्टर ने कहा कि सरकार 50 हजार रुपए तक का ऋण दे रही है। लेकिन महिला ने कहा कि उसे कोई जानकारी नहीं है।
साफ सफाई का रखो ध्यान, नहीं हटायेंगे ...
यह टीम बाद में सड़क किनारे एक चाय की दुकान और चरखी पर पहुंची जहां जिला कलक्टर ने गंदगी देखकर दुकानदार से कहा कि वह साफ सफाई रखें और कचरे को कचरा पात्र में डालें अन्यथा उन्हें यहां से हटा दिया जाएगा। 
हटेंगे अतिक्रमण, सुधरेगी सड़कें, ठंड से बचाव के प्रबंध :
दौरे के बाद जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि ठंड बढ़ रही है इसे देखते हुए बेसहारा लोगों के लिए रेन बसेरों में व्यवस्था की जा रही है। वहीं इंदिरा रसोई के जरिए भोजन का भी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नेहरू रोड के साथ ही अन्य स्थानों पर टूटी सड़कों के पेचवर्क जल्द कराये जायेंगे। इसके निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये है। बढ़ते अतिक्रमण के मामले में जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे लोगों को पहले पाबंद किया जाएगा और नोटिस देकर अतिक्रमण हटाये जायेंगे। 
बेशमेंट में अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या पर जिला कलक्टर ने कहा कि इसे भी दिखायेंगे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा