VIDEO अवैध हथियारों को लेकर पुलिस ने छेड़ा अभियान, सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

 

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में अवैध हथियारों को लेकर पुलिस अब गंभीर होती नजर आ रही है और अवैध हथियार रखने और बेचने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। पिछले एक पखवाड़े में दो छात्रों के हाथों में रिवाल्वर जैसा घातक हथियार मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ भी अब पुलिस सख्ती बरतेगी। 
उप पुलिस अधीक्षक शहर नरेन्द्र दायमा ने हलचल से बातचीत करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के हाथों में हथियार आना काफी खतरनाक बात है। यह समाज को सीधा प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में यह सोच नहीं है कि गन हाथ में लेने से उनका खुद का भविष्य खराब हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देश पर एक अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो इस तरह की वारदात में शामिल है या वे फायरिंग कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा रही है। इसके तहत ऐसे लोगों की धरपकड़ की जायेगी। 
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई :
दायमा ने बताया कि यह भी देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया पर युवा और कई अपराधी हथियारों के साथ अपने फोटो अपलोड कर रहे है। ऐसे लोगों पर भी पुलिस अब निगाह रख रही है और इनके खिलाफ अब जल्दी ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत