नागौर में गाय से टकराई क्रूजर गाड़ी पलटी, एक की मौत 15 लोग घायल

 

राजस्थान के नागौर जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक महिला की मौत, जबकि 15 लोग घायल हो गए। हादसा क्रूजर गाड़ी के गाय से टकरा जाने के कारण हुआ है।

नागौर जिले के लाडनूं के डाबड़ी ब्रिज के पास बुधवार देर रात गाय से टकराई असंतुलित होकर क्रूजर गाड़ी पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत और 15 लोग घायल हो गए। मौके पर लाइन थाना पुलिस पहुंची, सभी को निजी वाहनों से लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया।



एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं 15 लोग गंभीर घायल थे, जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को जयपुर और छह को चूरू रेफर कर दिया। वहीं, मृतका का शव लाडनूं की राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।

बता दें कि एक क्रुजर गाड़ी चूरू से चलकर लाडनूं के भाड़ा गांव अपने रिश्तेदारों के सामाजिक कार्यकर्म से भाग लेने पहुंच रहे थे। जब वो सुजानगढ़ से निकले तो जसवंतगढ़ के बीच डाबड़ी ब्रिज के पास अचानक सामने गाय आ गई। गाय को बचाने का प्रयास किया तो गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। जब चिख पुकार मची तो स्थानीय लोगों ने जसवंतगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर जसवंतगढ़ थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को निजी वाहनों से लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी सभी को जयपुर और चुरू रेफर कर दिया।

हादसे में अजीज बानो (52) पत्नी मनफूल खान की मौत हो गई। वहीं, समीरा (32) पत्नी इमरान खां, शमा (32) पत्नी आबिद, रुखसार (25) पत्नी जाकिर, शकीला (45) असगर, न्यामत बानो (40) अयुब खां, तसबूम (50) पत्नी मनफूल, सिरु (60) पत्नी आजम अली खां, दीपक (28) पुत्र भगवाना राम, रुखसाना (35) पत्नी भवरु खां, नजिमा (15) पुत्री भवरु खां, जबार खां (45) पुत्र सफी खां, तलीया बानो (40) लाला खां, बैबी (26) पत्नी साजिद, मायरा (2) पुत्री जाकिर, आरिफ खां (38) पुत्र लाल खां घायल हुए हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा