लव मैरिज के 1 साल बाद युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का लगाया आरोप

 


पीपलूंद(दुर्गेश रेगर )जहाजपुर थाना क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में 30 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी उसने 1 साल पहले ही प्रेम विवाह किया था मृतक ने सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

 जानकारी के अनुसार मुकेश उर्फ कालू टांक  पुत्र राधेश्याम टांक गुरुवार को कमरे में फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक का भाई सुबह कमरे में पहुंचा तो मुकेश फंदे पर लटका मिला जिसको देखकर परिवार में कोहराम मच गया | जिसको देखकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई | सूचना पर जहाजपुर पुलिस, शाहपुरा, और भीलवाड़ा, से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची | कमरे  में करीब 10 पेज का सुसाइड नोट मिला मृतक के भाई सोनू टांक ने  रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को  मुकेश ने सुसाइड नोट में जगदीश पुत्र रामजस मूंदड़ा, कौशल्या देवी पत्नी जगदीश मूंदड़ा, पार्थ पुत्र जगदीश मूंदड़ा, निवासी पीपलूंद हाल ही में निवासी भीलवाड़ा विशाल, महेश पुत्र रामजस मूंदड़ा, घनश्याम गौड, अंकित मूंदड़ा, और सुभाष नगर थाने के सिपाही पर प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने की बात लिखी है | इन लोगों ने मुकेश को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया | जहाजपुर अस्पताल के बाहर परिजनों ने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक मृतक के शव को उठाने से मना किया | पुलिस के समझाने पर पोस्टमार्टम करवा करके बाद में मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया इधर मृतक के भाई सोनू टांक ने बताया की मुकेश ने 20 जनवरी 2022 में रूपम पुत्री जगदीश मूंदड़ा के साथ प्रेम विवाह किया था करीब 2 माह पहले रूपम को उसके परिवार वाले ले गए थे, तबसे मुकेश तनाव में था गुरुवार को मुकेश ने कमरे में फांसी लगाकर फंदे से लटका मिला और कमरे में करीब 10 पेज का सुसाइड नोट मिला जिसमें मुकेश ने ससुराल पक्ष के लोगों को मौत का जिम्मेदार बताते हुए सजा दिलाने की बात लिखी है | 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी