अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही,3 लाख का पंचनामा बनाया

 


बिजौलिया (दीपक राठौर)  बिजौलिया तहसील के बृजपुरा गांव में आज खनन, राजस्व और पुलिस विभाग की जॉइंट टीम ने अवैध खनन के विरुद्ध  बड़ी कार्यवाही को अंजाम दियाl मौके पर अवैध खनन करना पाया गयाl कार्यवाही की भनक लगने पर अवैध खननकर्ता फरार हो गएl विभागीय कार्मिकों ने खनन पिट की पैमाइश कराकर 2 खननकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई हैl वहीं 3 लाख रुपये का पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही की गई हैl 

 

पटवारी बलराम मीणा ने बताया कि तिलस्वां पटवार हल्का के बृजपुरा गांव में सरकारी बिलानाम जगह पर अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीl शिकायत के आधार पर आज खनिज, राजस्व और एक पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर कार्यवाही को अंजाम दियाl भनक लगने पर अवैध खननकर्ता  फरार हो गएl माइनिंग इंजीनियर ने बताया की मौके पर 100×100 का खनन पिट पाया गयाl यहां 40×30×3 घन फिट गहरे गड्ढे में पत्थर निकला हुआ पाया गयाl सेंड स्टोन का करीब 3 गाड़ी माल पाया गयाl अवैध खननकर्ता तिलस्वां निवासी सत्यनारायण छीपा और कोटा निवासी अशोक भड़ाना के विरुद्ध 3 लाख रुपये का पंचनामा बनाया गया हैl पुलिस में इस हेतु कार्यवाही रिपोर्ट दी गई हैl कार्यवाही के दौरान कास्या चौकी से हेडकांस्टेबल सुनील चाहर मौजूद रहेl बता दें कि कल मंगलवार को नयानगर क्षेत्र में बिलानाम जगह पर अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम सीमा तिवाड़ी ने मौके पर जेसीबी से सफाई करवाकर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही की थीl यहां सरकारी संपत्ति के बोर्ड लगाकर बिलानाम जगह को सुरक्षित किया जाएगाl नयानगर क्षेत्र में बेशकीमती सेंड स्टोन की खदानें होने से अवैध माइनिंग की शिकायतें हो रही थीl वहीं तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया की अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगाl इलीगल माइनिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगीl

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज