पालिका ने वितरित किये 30 पट्टे
शाहपुरा (किशन वैष्णव) शाहपुरा में नगरपालिका द्वारा नगरपालिका के सभागार में 69A के 30 पट्टे नगर पालिका के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी,अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत द्वारा वितरित किए गए वितरित करते समय पार्षद मोहन गुर्जर,स्वराज सिंह,अशोक छिपा,मुकेश मलावत,भानु प्रताप सिंह, नगर पालिका के कर्मचारी प्रवक्ता पवन कुमार बसेर, भूरे खां कायमखानी,भरत कुमार वैष्णव, सम्रत सिंह राणावत उपस्थित रहे। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें