नशे में धुत सरकारी डॉक्टर ने हॉस्पिटल में 3 लोगों को कार से कुचला, एक की मौत

 

राजस्थान के नागौर जिला अस्पताल परिसर में एक डॉक्टर ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। इनमें से एक महिला गर्भवती भी थी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय डॉक्टर नशे में था। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 



जानकारी के अनुसार जिले के जेएलएन जिला अस्पताल के डॉक्टर वाईएस नेगी ने गुरुवार सुबह ड्यूटी पर आते समय अपनी कार से तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में रोल के रहने वाले 57 साल के भंवरलाल मेघवाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वे मुंडवा में समाज कल्याण विभाग में कार्यरत थे। हादसे में रईसा और डाजिया बानो गंभीर रूप से घायल हुईं हैं। डाजिया बानो गर्भवती थी, ऐसे में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।   

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे के समय डॉक्टर वाईएस नेगी शराब के नशे में था। हादसे में उसे भी चोट आई है। अस्पताल में इलाज के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा- नागौर में एक चिकित्सक द्वारा लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक्सीडेंट कर देना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उक्त दुर्घटना में संबंधित लापरवाह चिकित्सक के विरुद्ध हिट एंड रन का मामला दर्ज करके कठोरतम कानूनी कार्रवाई करवाने को लेकर रेंज IG अजमेर और SP नागौर को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं।

उक्त दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। नागौर स्थित जिला चिकित्सालय में ड्यूटी के समय एक दर्जन चिकित्सक शराब पीकर बैठें रहते हैं। मैंने जिला कलेक्टर के साथ अस्पताल का दौरा विगत महीनों में किया, तब व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे, लेकिन कोई व्यापक सुधार नजर नहीं आया। ओपीडी के समय अधिकतर चिकित्सक नदारद रहते हैं। गरीब आदमी को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। जिम्मेदारों अधिकारियों को ऐसे गंभीर विषय पर संज्ञान लेना चाहिए। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी