गांजा सप्लाई करती थी अंजलि की दोस्त 3 साल पहले हुई थी निधि की गिरफ्तार

 


राजधानी दिल्ली के कंझावला कांड में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे है।  हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की दोस्त निधि से भी पूछताछ की गई। और अब  निधि के अतीत से जुड़ी एक बात निकलकर सामने आई है। बता दें कि उसे 2020 में अवैध तस्करी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उससे 10 किलो गांजा बरामद हुआ था। 

आपको बता दें कि निधि को आगरा कैंट स्टेशन पर 6 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था।वह तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लेकर दिल्ली जा रही थी। निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की ही रहने वाली है। अंजलि की मौत के मामले में निधि के बयानों पर घमासान मचा है। 

पहले आशुतोष को किया था गिरफ्तार 

एक अन्य आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया था। आशुतोष उन दो संदिग्धों में से एक है, जिसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के माध्यम से जांच के बाद पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि वह और अंकुश खन्ना आरोपी को बचाने में कथित तौर पर शामिल थे। अंकित खन्ना आरोपी अमित खन्ना का भाई हैं।

निधि की दोस्ती पर उठे सवाल

इससे पहले पुलिस ने निधि का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया था। जिस रात अंजलि के साथ ये घटना हुई उस वक़्त निधि भी वहीँ मौजूद थी। इस तरह निधि इस केस में एक मुख्य गवाह है। हालांकि निधि ऊपर भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं। मृतिका के परिवार ने निधि पर साजिश रचने लगाया है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना