नगर परिषद के दावे बड़े लेकिन शहर हालात ऐसे, सड़कों पर बहता है नालियों का पानी

 

भीलवाड़ा (हलचल)। शहर की सफाई पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद बाहरी कॉलोनियां तो क्या शहर में भी नालियां तक साफ नहीं हो पा रही है और सड़कों पर गन्दा पानी फैल रहा है जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और दुकानदारों को बदबू से सामना करना पड़ रहा है। 
नगर परिषद से चंद कदम दूर जल मंदिर महाराणा प्रताप मार्केट की नालियां महीनों से चॉक है और नालियों का गन्दा पानी सड़कों पर फैल रहा है। नालियों का क्रोसिंग भी टूटा हुआ है जिससे वाहन चालकों को आने जाने में भी दिक्कत होती है। महाराणा मार्केट के दुकानदार विनोद शर्मा ने बताया कि उन्होंने नालियों की सफाई के लिए नगर परिषद को कई बार शिकायतें की। पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई। यही नहीं क्षेत्र के भाजपा से पार्षद विजय लढ़ा को भी कहा और मौका भी दिखाया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इसके चलते दुकानों के बाहर गन्दा पानी भरा रहता है। 
इसी वार्ड में महावीर पार्क के बाहर भी नालियों का पानी सड़कों पर फैला हुआ है। यह पानी रोड को क्रॉस कर रहा है और दुकानों के बाहर भरा हुआ है जिससे दुकानदारों को तो दिक्कतें हो ही रही है वहीं ग्राहकों को आने जाने परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी इतना है कि दुकानदारों को दुकानों तक आने जाने के जुगाड़ करना पड़ रहा है। मोबाईल व्यवसायी भरत ने कहा कि इस इलाके में आये दिन ऐसी समस्या पैदा होती है। शिकायतें करते लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है जिससे दुकानदार परेशान है।
एक ओर तो नगर परिषद सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और बड़े बड़े दावे करती लेकिन हकीकत में शहर के हालात अलग ही है। कई जगह गंदगी के ढेर लगे है लेकिन कोई देखने वाला तक नहीं है। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना