भीलवाड़ा में पत्रकारों और वकीलों को यूआईटी जल्द ही कर सकती है भूखण्डों का आवंटन !

 

भीलवाड़ा (हलचल)। भीलवाड़ा में लम्बे समय से पत्रकार और अधिवक्ता आवासीय भ्ूाखण्डों की लगातार मांग कर रहे है। इनकी मांग अब जल्द ही पूरी होती नजर आ रही है। नगर विकास न्यास की जल्द होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी फैसला लिये जाने की संभावना है। 
सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा में पत्रकारों और अधिवक्ता लम्बे समय से नगर विकास न्यास से भूखण्ड आवंटन की मांग कर रहे है। इस मांग को राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने गंभीरता से लेते हुए नगर विकास न्यास की इसी सप्ताह होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर कोई फैसला कराने के संकेत दिये। संभावना जताई जा रही है कि भीलवाड़ा में पिछली बार पत्रकारों को भूखण्ड आवटंन किये जाने के बाद भी कई पत्रकार भूखण्ड विहीन रह गये थे और उनकी मांग को लगातार प्रेस क्लब और अन्य संगठन उठाते रहे है। शहर में पचास से ज्यादा पत्रकार भूखण्ड आवंटन के लिए कतार में है। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कल एक कार्यक्रम के दौरान इस तरह के संकेत दिए कि पत्रकारों को जल्द ही भूखण्ड मिलेंगे। उन्होंने कहा कि न्यास की बोर्ड में यह प्रस्ताव भी इस बार रखा जाएगा। 
उधर जिला बार एसोसिएशन ने भी कुछ समय पहले अधिवक्ताओं को भूखण्ड देने की मांग उठाई थी। जिस पर न्यास में फाइल भी चली लेकिन तब कुछ हो नहीं पाया। लेकिन अब संभावना है कि अधिवक्ताओं को भी पत्रकारों के साथ एक ही कॉलोनी में भूखण्ड उपलब्ध हो जाये। 
सूत्रों का कहना है कि न्यास ने पत्रकार और अधिवक्ताओं को भूखण्ड देने के लिए कुवाड़ा खान के निकट एक स्थान चिन्हित किया है जिस पर बोर्ड बैठक में कोई फैसला हो सकता है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत