सावित्रीबाई फुले की जयंती पर पुष्पमाला व विचार गोष्ठी का आयोजन, बालि‍काएं सम्‍मानि‍त।

 


भीलवाड़ा (हलचल)। महात्मा ज्योतिबा फुले फुल माली सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा माता सावित्रीबाई फुले की जयंती बेटी गौरव उद्यान भीलवाड़ा मे सावित्री बाई फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संस्था के सचिव एडवोकेट राजकुमार माली ने बताया कि आज मां सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर माली समाज द्वारा मां सावित्री बाई फुले का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं महिला सशक्तिकरण के लिए के लिए जिन बालिकाओं ने समाज में उत्कृष्ट कार्य किए उन्हें सम्मानित किया गया । महिलाओं को शिक्षा पर जोर दिया एवं बाल विवाह घुंघट प्रथा जैसी कुरीतियों को मिटाने का संकल्प लिया।
 विचार गोष्ठी में पार्षद मोहनी माली ने बताया कि महिला व बालिकाओं को हर हाल में आगे आना होगा एवं समाज का नेतृत्व करना होगा । माली समाज संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष दौलत मालीी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा में खुली छूट देनी होगी इससे समाज का विकास संभव है । राजकुमार माली ने बताया कि समाज में व्याप्त कुरीतियां जिसमें बाल विवाह घुंघट प्रथा को मिटाना होगा । चंद्रकांता माली ने कहा कि‍ बेटे और बेटियों में भेदभाव मिटाना होगा।
  इस मौके पर पूर्व पार्षद नंद लाल माली एडवोकेट छोटे लाल माली माली समाज ट्रस्ट भीलवाड़ा के सचिव दिनेश माली कोषाध्यक्ष सुमित माली गौरी शंकर माली सागर माली कमल माली संपत माली सुखदेव माली युवराज रोहित आदि‍ मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज