नेशनल हाइवे पर चलना हो रहा खतरनाक,स्ट्रीट लाईट दिन में जलती रात को हो जाती है बंद
भीलवाड़ा अजमेर नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग सरेरी से आगे बांदनवाड़ा टोल के बीच की पुलिया पर लगी लगी स्ट्रीट लाइटें रात के समय बंद हो रही है पर इस ओर नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) अभी तक गंभीरता से नही ले रहा है। इससे ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पर इस ओर कोई भी ध्यान देने को तैयार नही है। रायला टोल से आगे बांदनवाड़ा टोल के बीच आने वाली सरेरी कंवलियास,रूपाहेली व विजयनगर के आगे की पुलिया व सर्विस रोड पर दोनों तरफ लाइट के पोल लगा रखे हैं। इन पोल पर भी लाइट बंद है। सर्दी के दिनों में सुबह के समय कोहरे के आ जाने से व रात्रि के समय अंधेरा रहने से नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से मांग की है कि रोड लाइट शीघ्र शुरू करवाई जाए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें